वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या
वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो सह सूबे के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बदमाशों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी
बिरौल/ घनश्याममपुर(दरभंगा).
वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो सह सूबे के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बदमाशों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी. धारदार हथियार से उनके पेट पर हमला किया गया है. घटना को उनके सुपौल बाजार के जिरात मोहल्ला स्थित निजी आवास पर अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिले में सनसनी फैल गयी. डीआइजी बाबू राम, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा सहित कई अधिकारी वहां पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घर में काम करने वाली तथा दूध देने वाले सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब पड़ोसी जोगी सहनी अन्य दिनों की तरह मंगलवार की सुबह फूल देने जीतन सहनी के आवास पर गये. देखा कि गेट अंदर से लगा हुआ है. लगातार आवाज देने पर भी जब अंदर से कोई गतिविधि नहीं दिखी तो जोगी को शक हुआ. जोगी ने घर में पीछे के रास्ते से किसी तरह प्रवेश किया. देखा कि जीतन सहनी खून से लथपथ बेड पर पड़े हैं. शरीर पर कई जगह तेज धारदार हथियार से हमले के जख्म थे. उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे. पुलिस को सूचना दी गयी. एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, घनश्याममपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, बिरौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेश राम दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. आशंका है कि अपराधियों ने चोरी की नीयत से घर में प्रवेश किया और विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर जीतन सहनी की हत्या कर दी. मामले के उद्भेदन के लिए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का घटनास्थल पर जमावड़ा लगा है. पहले लग रहा था कि चोरी करने आये बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. मिलरहे तथ्य कुछ और भी संकेत दे रहे हैं. पुलिस को महत्वपूर्ण सबूत मिलेहैं. कमरे में टेबल पर तीन ग्लास मिला है. कुछ कागजात फेंके मिले हैं.
जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है