24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर लीग-सिनीयर वर्ग: मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को हराया

मोइनुल हक स्टेडियम में दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच चल रहे सीनियर वर्ग के सुपर लीग के खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने दरभंगा को 48 रनों से हरा दिया

पटना. स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच चल रहे सीनियर वर्ग के सुपर लीग के खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने दरभंगा को 48 रनों से हरा दिया. इस मैच में टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, जिसके जवाब में दरभंगा की टीम 265 रन हीं बना सकी और मुजफ्फरपुर को 60 रन की बढ़त पहली पारी में मिल गयी. मुजफ्फरपुर की टीम दूसरी पारी में 147 रन बनाकर ऑल आउट हुई तथा दरभंगा को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया, जहां दरभंगा की टीम 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मुजफ्फरपुर की टीम ने इस मैच को 48 रनों से अपने नाम कर लिया. मैच के अंतिम दिन दरभंगा की टीम नौ विकेट पर 264 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक रन जोड़कर टीम ऑल आउट हो गयी. दूसरी पारी में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम तेज गति से रन बनाती हुई 33.5 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, और पहली पारी में मिली बढ़त को मिलाकर दरभंगा को 208 रनों का जीत का लक्ष्य दिया. मुजफ्फरपुर की ओर से दूसरी पारी में मुख्य रूप से अदित्या कुमार 58 रन, शिवम कुमार 20 रन, अतुल्य प्रियंकर 30 रन और विशाल राज ने 19 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. दरभंगा की ओर से मनीष कुमार ने 6 विकेट, नवनीत झा ने 2 विकेट तथा सुभाष और ब्रिज ने 1-1 विकेट लिए. दूसरी पारी में जीत के 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम की ओर से आयुष 43 रन, त्रिपुरारी 19 रन, अलत्मस असरफ 49 रन और अभिषेक महतो 13 रन बनाकर आउट हुए, मुजफ्फरपुर की ओर से ठाकुर देवशीश ने 8 विकेट लेकर दरभंगा की टीम को 147 रनों पर ऑल आउट कर दिया.इस मैच में मुजफ्फरपुर की टीम को 48 रनों से जीत हासिल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें