Darbhanga News: महात्मा गांधी काॅलेज के निरीक्षण को पहुंची नैक पीयर की टीम
Darbhanga News:महात्मा गांधी कॉलेज के निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक), बेंगलुरु की तीन सदस्यीय पीयर टीम मंगलवार को दरभंगा पहुंची.
Darbhanga News: दरभंगा. महात्मा गांधी कॉलेज के निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक), बेंगलुरु की तीन सदस्यीय पीयर टीम मंगलवार को दरभंगा पहुंची. टीम के चेयरपर्सन मिजोरम की डॉ शैवाल चटर्जी, को-आर्डिनेटर गुजरात विवि की प्रो. नीता साह तथा डॉ बालकृष्णन कॉबले सदस्य के तौर पर शामिल हैं. पीयर टीम के सदस्य कल बुधवार से 14 नवंबर तक कॉलेज का निरीक्षण करेगी. निरीक्षण कल सुबह नौ बजे से होगा. टीम के समक्ष संस्था प्रमुख प्रस्तुतिकरण देंगे. कॉलेज की ओर से जमा एसएसआर के अनुरूप विभिन्न बिंदु पर चर्चा होगी. विभिन्न प्रशासनिक इकाइयों, छात्रों और अन्य हितधारकों के साथ टीम बातचीत करेगी. पाठ्यचर्या वितरण के लिए योजना और दस्तावेजीकरण, पाठ्यक्रम में एकीकृत क्रॉस कटिंग आदि मुद्दा भी शामिल रहेगा. शिक्षण-अधिगम और मूल्यांकन, छात्रों के सीखने के स्तर का आकलन, सीखने के अनुभवों को बढ़ाने के लिए छात्र केंद्रित तरीके, शिक्षण-सीखने में नवाचार और रचनात्मकता, सतत आंतरिक मूल्यांकन में सुधार, प्रयोगशाला, नवीनतम अनुसंधान उपकरण, कंप्यूटर केंद्र, एनसीसी, एनएसएस आदि पर चर्चा होगी. पुस्तकालय, खेल, व्यायामशाला, योग केंद्र, कंप्यूटर केंद्र आदि का निरीक्षण किया जायेगा. टीम 14 नवंबर की शाम तक एग्जिट मीटिंग के बाद निरीक्षण प्रतिवेदन की एक प्रति सीलबंद लिफाफा प्रधानाचार्य को सौंप कर वापस लौट जायेगी.
निरीक्षण को लेकर तैयारी पूरी
इधर, निरीक्षण के लिए कॉलेज ने तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को शासी निकाय के सचिव डॉ हरि नारायण सिंह, प्रधानाचार्य डॉ मदन लाल केवट तथा पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रामदेव चौधरी ने साफ सफाई सहित विभागों की तैयारी का जायजा लिया. विवि के समन्वयक डॉ गजेंद्र प्रसाद तथा कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा ने भी कॉलेज पहुंचकर तैयारी की जानकारी ली तथा कतिपय सुझाव भी दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है