सिंहवाड़ा. नगर पंचायत सिंहवाड़ा में शनिवार को मानसून को लेकर जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण व नागरिक सुविधा बहाल रखने के लिए बैठक हुई. हालांकि मुख्य व उप मुख्य पार्षद सहित सशक्त स्थायी समिति के सदस्य बैठक में शामिल नहीं हुए. इस कारण बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद देवनाथ चौपाल ने की. बेनीपुर नगर परिषद के योजना पदाधिकारी कुमार संभव के संचालन में हुई बैठक में जलजमाव वाले स्थान को चिन्हित कर जलनिकासी पर चर्चा की गयी. मौके पर वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, सुप्रिया देवी, वीणा देवी, पूनम देवी, सदानंद कुमार, मोनाजिर हुसैन उपस्थित थे. दूसरी ओर मुख्य पार्षद प्रेम भगत ने कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ कई आरोप लगाये. कहा कि नगर विकास व आवास विभाग ने 25 सिंतबर 2023 को अधिसूचना जारी कर बेनीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार को नप सिंहवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था. उस समय से आजतक मात्र दो बार उन्होंने नगर पंचायत सिंहवाड़ा में विजिट किया है. जबकि रोस्टर के मुताबिक प्रत्येक गुरुवार को सिंहवाड़ा कार्यालय में उन्हें उपस्थित रहना है. वहीं मुख्य पार्षद ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार बैठक करने के लिए पत्राचार किया गया, परंतु बैठक करना मुनासिब नहीं समझा. कई अन्य आरोप लगाते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि अधिकारी की मनमानी के चलते विकास कार्य ठप पड़ गया है. बताया कि साफ-सफाई से संबंधित निष्पादन व संपादित निविदा की संचिका अवलोकन के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है