Loading election data...

सीइटी बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में 10340 सीटों पर नामांकन के लिए आज जारी होगी तीसरी सूची

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री मेंं शेष 10340 सीटों पर नामांकन के लिए 29 अगस्त को तीसरी सूची जारी की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:58 PM

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री मेंं शेष 10340 सीटों पर नामांकन के लिए 29 अगस्त को तीसरी सूची जारी की जायेगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर आवंटित महाविद्यालय, संस्थान स्वीकार कर 30 अगस्त से छह सितंबर तक 3000 रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा कर 30 अगस्त से सात सितंबर तक पेपर सत्यापन कराकर नामांकन ले सकेंगे. इससे पूर्व दूसरी सूची के आधार पर नामांकन 27 अगस्त को समाप्त हो गई. रिक्त 18348 सीटों के विरुद्ध दूसरे चरण में 8181 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया. इस प्रकार प्रदेश के 14 विश्वविद्यालय के 343 बीएड कॉलेजों में कुल 37300 सीट के विरुद्ध प्रथम एवं द्वितीय सूची से 26960 यानी 72.28 प्रतिशत नामांकन हो चुका है.

शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन की संभावना- कुलपति

सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है. कहा है कि नोडल विश्वविद्यालय के प्रयास से दो चरणों में बीएड कॉलेजों में 72 प्रतिशत से अधिक सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई. अन्य चार वर्षों की भांति इस वर्ष भी बीएड कॉलेजों में शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन पूरी होने की संभावना है.

तीन कॉलेजों में सबसे अधिक नामांकन

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि दो चरणों में पटना विश्वविद्यालय, पटना के पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा एवं गौतम बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नालंदा में सबसे ज्यादा नामांकन हुए हैं. कहा कि दो चरणों को मिलाकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में 4729, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 4490, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में 4438, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 2646, एमएमएच विश्वविद्यालय, पटना में 2240, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में 2227, वीकेएस विश्वविद्यालय, आरा में 1757, जेपी विश्वविद्यालय, छपरा में 1093, टीएमबी विश्वविद्यालय, भागलपुर में 1003, बीएनएम विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 968, पूर्णियां विश्वविद्यालय, पूर्णियांं में 735, मुंगेर विश्वविद्यालय में 301, पटना विश्वविद्यालय में 254 और केएसडीएस विश्वविद्यालय, दरभंगा में 79 (केवल शिक्षा शास्त्री) छात्र-छात्राओं ने नामांकन करा लिया है.

सुविधानुसार कर सकते वर्ग संचालन

प्रो. मेहता ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सत्र 2024-26 में नामांकित अभ्यर्थियों का वर्ग संचालन कालेज अपनी सुविधा अनुसार आरंभ कर सकते हैं. नामांकन में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ई-मेल cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version