Darbhanga News: पीजी में नामांकन काे लेकर जारी नहीं हो सकी चयन सूची, आज से होना था नामांकन
Darbhanga News:लनामिवि की ओर से पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में निर्धारित नामांकन चार अक्तूबर से नहीं होगी. गुरुवार तक विवि ने प्रथम चयन सूची भी जारी नहीं कर सकी है.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि की ओर से पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में निर्धारित नामांकन चार अक्तूबर से नहीं होगी. गुरुवार तक विवि ने प्रथम चयन सूची भी जारी नहीं कर सकी है. नामांकन के लिए विवि की ओर से पूर्व में जारी शिड्यूल के अनुसार प्रथम चयन सूची का प्रकाशन दो अक्तूबर को निर्धारित था, जो अब तक नहीं हो सका है. बताया जाता है कि विवि ने चयन सूची जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. सूची को फाइनल टच दिया जा रहा है, ताकि कोई त्रुटि नहीं रहे. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि जांच के बाद सूची कल शुक्रवार को विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. जारी सूची से नामांकन अब सात अक्तूबर से संभावित है.
14460 सीटों पर नामांकन के 43875 आवेदन
बता दें कि 21 पीजी विभाग सहित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिला के 12 पीजी अध्ययन वाले काॅलेजों में 24 विषयों में 14460 सीटों पर नामांकन के लिए कुल 43875 आवेदन प्राप्त हुआ है. इस वर्ष 24 मे से 17 विषयों में स्वीकृत सीट से अधिक आवेदन मिला है. सात विषयों में सीट से कम आवेदन छात्रों ने किया है. इन सात विषयों में एआइएच में 253, नाट्यशास्त्र में 32, गणित कला में 20, पर्शियन 09, दर्शनशास्त्र 93 एवं संस्कृत 135, उर्दू में 578 आवेदन शामिल है. सबसे ज्यादा आवेदन वाले पांच विषयों में इतिहास में 6039, जंतुविज्ञान में 4386, वाणिज्य में 4166, हिंदी में 3453, गणित में 2993 आवेदन शामिल है. वर्गारंभ 17 अक्तूबर से होगा. इसके बाद विषयवार रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चयन सूची जारी हो सकती है.
विषय- स्वीकृत सीट
गणित- 696-2993
भौतिकी- 576-2891रसायन- 720-2774
वनस्पतिविज्ञान- 576-1784जंतुविज्ञान- 792-4386
वाणिज्य – 1200-4166संगीत- 120-477
गृहविज्ञान- 120-920मनोविज्ञान- 1080-2777
भूगोल- 480-2542अंग्रेजी- 960-2406
राजनीतिशास्त्र- 1080-3073हिंदी- 1080-3453
इतिहास- 1320-6039समाजशास्त्र- 240-470
अर्थशास्त्र- 1080-1230मैथिली- 360-374
उर्दू- 600-578संस्कृत- 360-135
एआइएच- 360-253दर्शनशास्त्र- 360-93
गणित कला- 60-20नाटक- 120-32
पर्शियन- 120-09डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है