19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री पाठ्यक्रम में नामांकन को लेकर काउंसेलिंग का निबंधन शुरू

पंजीयन की प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी.

दरभंगा. प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 342 बीएड संस्थानों में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री पाठ्यक्रम में नामांकन को लेकर सीइटी पास अभ्यर्थियों के काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने गुरुवार से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी. पंजीयन की प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी. पंजीयन के लिए पोर्टल खोलने को लेकर छात्रों को अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग करना है. पोर्टल खुल जाने के बाद, जिस कॉलेज में नामांकन के इच्छुक होंगे, उससे संबंधित यूनिवर्सिटी का चयन कर, वरीयता के आधार पर तीन कॉलेजों के नाम का चयन करना है. बिना पंजीयन वाले छात्रों का नामांकन किसी बीएड कॉलेज में नहीं लिया जायेगा. पंजीयन के लिए अनारक्षित श्रेणी को 1000, बीसी, इबीसी, ओबीसी, इडब्ल्यूएस, महिला को 750 एवं एससी, एसटी को 500 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा. पंजीयन के दौरान कालेजों का चयन एवं वरीयता एक बार की ही प्रक्रिया है. एक या सभी विश्वविद्यालयों से कम-से-कम तीन कॉलेजों का चयन करना अनिवार्य किया गया है. एक या सभी विश्वविद्यालयों से अधिकतम नौ कॉलेजों का चयन अभ्यर्थी कर सकते हैं. एक बार किसी अभ्यर्थी को कोई कॉलेज आवंटित हो जाता है, तो उन्हें आगे की काउंसेलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा. आरक्षण रोस्टर केवल सरकारी और अंगीभूत महाविद्यालयों में ही लागू होगा. अल्पसंख्यक कालेजों में 50 प्रतिशत सीटें संबंधित अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है. अल्पसंख्यक आवेदकों (मुस्लिम,इसाई) को किसी एक विश्वविद्यालय से कम-से-कम एक अल्पसंख्यक कॉलेज का चयन करना अनिवार्य होगा. शुल्क जमा हो जाने के बाद किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं होगा. बता दें कि सीइटी बीएड में 180050 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं. इसमेंं से 88218 छात्र एवं 91832 छात्र हैं. छात्र-छात्राओं का नामांकन 37400 सीटों पर लिया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें