Loading election data...

बीएड में नामांकन को लेकर कॉलेज आवंटन सूची जारी

प्रदेश के 14 विवि के 341 कालेजों के 37300 सीटों पर नामांकन के लिये कॉलेज आवंटन सूची आफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:35 PM

दरभंगा. सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि ने गुरुवार को प्रदेश के 14 विवि के 341 कालेजों के 37300 सीटों पर नामांकन के लिये कॉलेज आवंटन सूची आफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी. स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि संबंधित छात्र- छात्र अपना एपलिकेशन आइडी डाल कर आवंटित कॉलेज का नाम जान सकते हैं. बताया कि आवंटन सूची में जिन छात्रों का नाम है, वे कल शुक्रवार से सीट कंफर्मेशन शुल्क तीन हजार रुपये ऑनलाइन जमा कर कालेज आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं. बताा कि नामांकन प्रक्रिया 26 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी. दूसरे राउंड की आवंटन सूची 13 अगस्त को वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसके आधार पर सीट कंफर्मेशन शुल्क 14 से 25 अगस्त तक तथा नामांकन 14 से 27 अगस्त तक होगा. प्रदेश के सभी बीएड कालेजों में वर्ग संचालन 28 अगस्त से होगा. तीसरे चरण की आवंटन सूची 29 अगस्त को जारी की जाएगी. इसके आधार पर सीट कंफर्मेशन शुल्क 30 अगस्त से छह सितंबर तक तथा नामांकन 30 अगस्त से सात सितंबर तक चलेगा. अंतिम चरण में स्पॉट एडमिशन 10 से 18 सितंबर तक होगा. सीइटी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार एक बार किसी अभ्यर्थी को कोई कालेज आवंटित हो गया, तो उन्हें आगे की काउंसेलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा. आरक्षण रोस्टर केवल सरकारी और अंगीभूत कालेजों में ही लागू होगा. बता दें कि सीइटी बीएड में 180050 छात्र- छात्रा सफल हुए हैं. इसमेंं छात्रा 88218 एवं छात्र 91832 हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version