16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलमाडीह में कोसी की उपधारा में नाव हादसा, आठ डूबे, एक युवक लापता

प्रखंड के तिलकेश्वर पंचायत के गोलमा गांव से होकर गुजरने वाली कोसी नदी की उपधारा में गुरुवार की दोपहर नाव हादसे में आठ लोग डूब गये.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी . प्रखंड के तिलकेश्वर पंचायत के गोलमा गांव से होकर गुजरने वाली कोसी नदी की उपधारा में गुरुवार की दोपहर नाव हादसे में आठ लोग डूब गये. सात लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन एक युवक का पता नहीं चल सका. लापता युवक गोलमा निवासी विन्देश्वरी राय का पुत्र राजा कुमार राय (23) बताया गया है. घटना स्थल पर विधायक अमन भूषण हजारी, एसडीओ उमेश कुमार भारती, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ गोपाल पासवान, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शौलेश कुमार स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से लापता युवक की तलाश में जुटे थे. सीओ पासवान ने खगड़िया जिला से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है. वहीं सीएचसी से मेडिकल टीम को बुलाकर नदी से निकाले गये सात लोगों का उपचार करा रहे हैं. टीम में डॉ ज्ञानेश पाठक, हेल्थ मैनेजर लोकेश कुमार तथा एलटी संगीत कुमार शामिल हैं. बता दें कि गोलमा गांव के बीच से कोसी नदी की उपधारा बहती है. इससे गांव दो भागों में बंटा हुआ है. गोलमा डीह गांव के लोगों को मुख्य सड़क पर आने के लिए इस उपधारा को नाव से पार करना पड़ता है. गुरुवार को करीब 11.30 बजे एक नाव से दो बाइक सहित आठ ग्रामीण उपधारा पार कर रहे थे. नाव पर सवार रामकृपाल राय के अनुसार नाव में पहले से ही पानी था. बुलेट समेत दो बाइक नाव पर रहने के कारण बीच नदी में जैसे नाव पहुंची, पानी की तेज धारा में नाविक का संतुलन बिगड़ गया और नाव किनारे आने से पहले ही डूब गयी. इसे लेकर वहां अफरा-तफरी मच गयी. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीण लोगों को बचाने में जुट गये. सात लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित बचा लिया गया. दोनों बाइक को भी ग्रामीण नदी से बाहर निकालने में सफल हो गये, लेकिन नाव पर सवार राजा कुमार का देर शाम तक कोई अता-पता नहीं चल सका था. स्थानीय गोताखोर लगातार युवक की तलाश में जुटे हैं. इधर, नाव हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओ, विधायक, बीडीओ , सीओ, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष के अलावा प्रमुख अंजनी भारती, पूर्व प्रमुख बिजल पासवान आदि घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं. वहीं खगड़िया जिले से पहुंची एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें