Darbhanga News: दरभंगा. बीते 10 दिनों में उफनाई बागमती नदी में बाढ़ का पानी आधा हो गया है. धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है. पानी उतरने के साथ ही नदी के दोनों ओर कच्चे घाटों की स्थिति दयनीय हो गयी है. अभी भी कई कच्चे घाट पानी में डूबे हैं. प्रधान घाट, कबरा घाट, राधाकृष्ण मंदिर घाट, बद्रीनारायण घाट आदि के कुछ भाग दलदली हो गयी हैं. लोक आस्था का महापर्व छठ का महज एक पखवाड़ा ही शेष रह गया है. इस अवधि में पानी घटने के बाद मिट्टी दलदली रहने की स्थिति में तालाब के घाटों पर श्रदालुओं का दबाव बढ़ने के आसार से इंकार नहीं किया जा सकता. या फिर श्रद्धालुओं को इस बार कृत्रिम घाट का सहारा लेना पड़ सकता है. इधर नगर निगम प्रशासन नदी के पक्के घाटों की सफाई कार्य में जुट गया है. बता दें कि प्रत्येक साल नदी के दोनों किनारे पूरब व पश्चिम भाग के सैकड़ों परिवार छठ पर सूर्यदेव को अर्घ अर्पित करने के लिए जुटते हैं. पश्चिम भाग में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई घाटों का निर्माण कराया गया है, जबकि पश्चिम दिशा की ओर इक्का-दुक्का स्थान को छोड़कर शेष कच्चे घाट ही हैं. सनद रहे कि आगामी 24 अक्तूबर तक हराही तालाब पर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. इस बावत नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश दिया है.
आज से हराही पर चलेगा विशेष सफाई अभियान
छठ के मद्देनजर हराही तालाब पर मंगलवार से विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 24 अक्तूबर तक चलेगा. सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक तीनों जोन मिलाकर 35 सफाई कर्मी काम करेंगे. जोन एक से 15, जोन दो से 10 तथा जोन तीन से 10 मानव बलों से स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास सफाई करायेंगे. सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी निखिल चौरसिया सुबह छह बजे 10 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक नगर प्रबंधन रवि अमरनाथ कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे. वरीय प्रभार में उपनगर आयुक्त मो. फिरोज रहेंगे.लगाये जायेंगे अतिरिक्त 75 अकुशल मानव बल
दीवाली व छठ को लेकर अतिरिक्त 75 मानव बल लगाये जायेंगे. आठ नवंबर तक इनसे काम लिया जायेगा. इन मानव बलों की मांग आउटसोर्स एजेंसी से की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है