कमला व गेहुंआ नदी में डूबने से बच्चा व युवक की मौत
दो अलग-अलग गांवों में बाढ़ से उफनाई नदी में डूबने से एक बच्चा सहित एक युवक की मौत हो गयी.
घनश्यामपुर/गौड़ाबौराम. घनाश्यामपुर व जमालपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बाढ़ से उफनाई नदी में डूबने से एक बच्चा सहित एक युवक की मौत हो गयी. एक हादसा जहां कमला नदी में हुआ, वहीं दूसरी घटना गेहुंआ में हुई. मृतकों में एक खैसा निवासी कारी राय (35) तथा गौड़ाबौराम प्रखंड के बाथ गांव मुसहर टोल निवासी मनोज सदा के पुत्र विकास कुमार सदा (7) शामिल हैं. इससे दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम खैसा निवासी कारी राय शौच करने गेहूंआ नदी किनारे गया था. इस दौरान पांव फिसल जाने के कारण वह नदी के गहरे पानी में चला गया. इससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. परिजन व स्थानीय लोगो के अनुसार रात भर नदी में उसकी खोज की जाती रही, परन्तु कहीं अता-पता नहीं चल पाया. बुधवार की सुबह नदी किनारे उसके एक पांव का चप्पल देख नदी में शव की खोज शुरू की गयी. काफी देर बाद उसका शव निकाला गया. चंदन भाई में अकेला व अविवाहित था. पिता का निधन हो चुका है. इधर पुत्र की मौत की खबर मिलते ही मां नदी किनारे पुत्र के शव से लिपटकर विलाप करने लगी. पड़ोसी व स्थानीय लोगों द्वारा सांत्वना देकर किसी तरह शांत कराया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. स्थानीय मुखिया अकबरी तलत के प्रतिनिधि मो. नसीम ने पांच हजार रुपया अंत्येष्टि के लिए दिया. दूसरी ओर घनश्यामपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के बाथ गांव स्थित कमला नदी में डूबने से सात वर्षीय बच्चे की मौत मंगलवार की देर रात में हो गयी. बताया जाता है कि कमला बांध के पश्चिमी तटबंध पर मुसहर टोला है. मंगलवार की शाम करीब चार बजे में उसी टोला के मनोज सदा का पुत्र विकास कुमार सदा बांध पर खेलने के क्रम में नदी में जा गिरा. शाम में उसकी खोजबीन की गयी तो वह कहीं नहीं मिला. नदी में तलाश करने पर मृत अवस्था में उसे बाहर निकाला गया. लोगों ने इसकी सूचना घनश्यामपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुअनि राम पुकार वहां पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है