विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के अध्यक्ष बने जयशंकर

जयशंकर को अध्यक्ष तथा आदर्श कुमार, विपुल स्नेही, अंजनी कुमार चौधरी एवं अश्वनी कुमार झा को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 11:25 PM

दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का पुनर्गठन करते हुए जयशंकर को अध्यक्ष तथा आदर्श कुमार, विपुल स्नेही, अंजनी कुमार चौधरी एवं अश्वनी कुमार झा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. नगर मंत्री शाश्वत स्नेहिल, सह मंत्री मनोहर मिश्रा, नीली रानी, मृत्युंजय कुमार, कुमारी खुशी, युवराज कुमार, शिव सुंदर सिंह, आकाश कुमार एवं कोषाध्यक्ष रोशन कुमार को मनोनीत किया गया है. अभाविप के आयाम स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) का नगर प्रमुख सोनम कुमारी, सह प्रमुख आदित्य राज, एसएफएस प्रमुख मदन मोहन कुमार, सह प्रमुख नेहा पल्लवी, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक आस्था निगम, सह संयोजक प्रणव कुमार झा, सोशल मीडिया प्रमुख रौनक सर्राफ, सह प्रमुख कल्पना कुमारी, कार्यालय मंत्री राकेश साहू, सह कार्यालय मंत्री का दायित्व शिव सुंदर को दिया गया है. एनसीसी प्रमुख श्वेता कुमारी, सह प्रमुख सुशील कुमार, एनएसएस प्रमुख करिश्मा कुमारी, शोध प्रमुख बालकृष्ण कुमार को बनाया गया है. नगर मेडिविजन प्रमुख राहुल कुमार, सह प्रमुख अनीश पटेल, विवेक पटेल बने हैं. कार्यकारिणी सदस्यों में संजना ठाकुर, आदर्श कुमार, केशव कुमार, पिंटू कुमार, राज कुमार मुखिया, संजीव कुमार, मानस झा, अविनाश कुमार, नीलेश मिश्रा, रूपेश कुमार, चंद्रकांत कुमार, सुंदरम ठाकुर, वशिष्ठ कुमार, आदित्य झा, श्याम कुमार, आकाश सहनी, मुकुंद चौधरी, सुमित मिश्र, आलोक कुमार मिश्र, पीयूष कुमार बनाये गये हैं. विशेष आमंत्रित सदस्यों में मुन्ना साह, विनय कुमार, रितेश राज, आदर्श आनंद हैं. विभाग प्रमुख अमृत कुमार झा एवं जिला प्रमुख बिंदु चौहान ने नये पदाधिकारियों को माला पहना कर शुभकामना दी. प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व होता है. इसी भावना के साथ हम सभी कार्य करते हैं. पूजा कश्यप ने शैक्षणिक संस्थानों में संगठन को मजबूत करने को कही. राहुल सिंह, वागीश झा, हरिओम झा, रवि यादव, विकास झा, नवनीत रंजन, मनोज मिश्रा, रौशनी झा, सुमेधा श्रीवास्तव, सत्यम झा, शशि भूषण यादव आदि इस दौरान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version