दरभंगा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (बीसीइसी) की आइटीआइ परीक्षा नौ जून (रविवार) को नगर के 20 केंद्रों पर होगी. इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा के लिए 7498 परीक्षार्थी आवंटित हैं. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक होगी. परीक्षा में 299 वीक्षक लगाये गये हैं. केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, जोनल, सुपर जोनल एवं उड़न दस्ता की टीम प्रतिनियुक्त की गयी है. बीसीइसी ने डीएम को मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रतिनियुक्ति किया है. सहायक परीक्षा नियंत्रक एडीएम बनाये गये हैं. वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति शुक्रवार को रेंडमाइजेशन पद्धति से कर दी गयी है. जिला स्कूल, एमएल एकेडमी, सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एमएआरएम लालबाग, राज हाइस्कूल, केएस कॉलेज, सुंदरपुर उच्च विद्यालय, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय, डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, आरएनएम गर्ल्स हाइस्कूल, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय, एमके कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स स्कूल, मिल्लत कॉलेज, उमवि कबीरचक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है