दरभंगा/बेनीपुर. बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बेनीपुर व बहेड़ी प्रखंड के पंचायतों में उत्पन्न जल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने मंगलवार को डीएम को पत्र लिखा है. क्षेत्र में लगे नल-जल को शीघ्र चालू करने तथा अति प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं पीएचइडी कार्यालय पर पदाधिकारियों की लापरवाही देख धरना पर बैठ गये. इससे कुछ देर के लिए वहां हलचल शुरू हो गयी. विधायक ने डीएम को दिये पत्र में कहा है कि भूगर्भीय जलस्तर के नीचे खिसक जाने के कारण बेनीपुर प्रखंड के नवादा, मकरमपुर, बलनी, बैगनी, बेलौन, हावीभौआर, माधोपुर, हरिपुर, सजनपुरा के अलावा बहेड़ी के जगन्नाथपुर, हावीडीह आदि गांवों में जल संकट उत्पन्न हो गया है. इन गांवों मेंं टैंकर से जलापूर्ति करने तथा पंचायत में लगे नल-जल को चालू कराने की मांग की है. दूसरी ओर जलसंकट के निदान को लेकर मंगलवार को पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता आदित्य शंकर के कार्यालय कक्ष में विधायक अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठे गये. जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि क्षेत्र में व्याप्त जलसंकट के निदान के लिए पीएचइडी द्वारा किये जा रहे कार्यों से संबंधित जानकारी के लिए कार्यपालक अभियंता से पूर्व में समय लेकर मिलने पहुंचे, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय से गायब थे. क्षेत्र की जनता जल संकट जैसी समस्या से कराह रही है और अधिकारी कार्यालय तक में बैठना मुनासिब नहीं समझ रहे. उन्होंने कहा कि जबतक बेनीपुर विधानसभा के जलसंकट से प्रभावित क्षेत्रों में नल-जल की मरम्मत प्रारंभ नहीं की जायेगी, तब तक वह धरना पर बैठे रहेंगे. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि वह लगातार गलत रिपोर्ट देकर उन्हें व आमलोगों को गुमराह करते रहे हैं. इससे बचने के लिए आज वे समय देकर भी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहे, जो उनकी कर्तव्यहीनता व वादाखिलाफी को दर्शाता है. समाचार लिखे जाने तक विधायक समर्थकों के साथ कार्यपालक अभियंता के कक्ष में धरना पर बैठे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है