नहीं रहे मैथिली के पहले फिल्म ममता गाबय गीत के निर्माता सह साहित्यकार केदार नाथ चौधरी

मैथिली के पहले फिल्म ममता गाबय गीत के निर्माता सह लोकप्रिय साहित्यकार केदार नाथ चौधरी का 88 साल की उम्र में कल बुधवार को निधन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 11:40 PM

दरभंगा. मैथिली के पहले फिल्म ममता गाबय गीत के निर्माता सह लोकप्रिय साहित्यकार केदार नाथ चौधरी का 88 साल की उम्र में कल बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने बंगाली टोला स्थित निवास स्थान हिडेन कॉटेज में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार बागमती नदी के किनारे कल शाम किया गया. केदारनाथ का जन्म मनीगाछी प्रखंड के नेहरा गांव में हुआ था. मैथिली भाषा के प्रबोध साहित्य सम्मान के साथ कई पुरस्कारों से वे सम्मानित किये गये थे. उनकी प्रमुख रचनाओं में चमेली रानी, माहुर, करार, हीना, आवारा नहितन, आयना आदि शामिल है. वे मैथिली भाषा की पहली फिल्म ममता गाबय गीत के निर्माता थे. केदार नाथ चौधरी ने अपने पीछे दो बेटियों का भरा पुरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर कई संस्थानों ने शोक जताया है. मैथिली फिल्म अकादमी, दरभंगा के सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी मौत को मैथिली साहित्य के लिए बड़ी क्षति बताया. संयोजक शशि मोहन भारद्वाज ने कहा कि वे मैथिली फिल्म अकादमी के काफी करीब रहे. हेमेंद्र कुमार लाभ, वरुण कुमार झा, सुजीत आचार्य, अमर नाथ झा आदि ने भी शोक जताया.

Next Article

Exit mobile version