दरभंगा. मिथिला की बेटी एवं दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद की धर्मपत्नी पूनम आजाद का सोमवार को निधन हो गया. यह खबर मिलते ही लोगों में शोक की लहर दौर गयी. पूनम आजाद जिला में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जानी जाती थी. वे लम्बे समय से बीमार चल रही थी. उनका अंतिम संस्कार दुर्गापुर में किया गया. पूनम आजाद मनीगाछी थाना क्षेत्र के नेहरा निवासी स्व. भरत चौधरी की बड़ी पुत्री थी. पति कीर्ति आजाद के कदम से कदम मिलाकर वह चलती रही. जब कभी कीर्ति आजाद दरभंगा समेत अन्य जगहों से चुनाव लड़े, पूनम आजाद उनके लिये जनता के बीच गयी. उनके निधन से मिथिलांचल सहित उनके मायके नेहरा में शोक की लहर है. मायका नेहरा स्थित आवास पर शोक प्रगट करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. निधन पर अधिवक्ता बैद्यनाथ झा, अरुण कुमार चौधरी, अमरनाथ झा, विष्णुकांत चौधरी, विरेन्द्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सिन्हा, अनिल कुमार मिश्रा, रमणजी चौधरी सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने गहरी संवेदना जताई है. वहीं भाजपा नेता अवधेश कुमार झा, मुनींद्र यादव, राजीव झा, मनोज कुमार झा, सोनू ठाकुर, कृति सेना के शैलेश कुमार झा काली, बीपी सिंह, मिथिलेश चौधरी, डॉ अरविन्द कुमार झा आदि ने इसे मिथिला के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है