11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक में और बेहतर ग्रेड पाने के लिए करें प्रयास -कुलपति

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने आइक्यूएसी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नैक मूल्यांकन में विगत वर्ष से और अधिक बेहतर ग्रेड पाने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं.

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने आइक्यूएसी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नैक मूल्यांकन में विगत वर्ष से और अधिक बेहतर ग्रेड पाने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं. सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय कक्ष में आइक्यूएसी की कोर कमेटी तथा सहायक कमेटी की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यह निर्देश दिया. कुलपति ने गत वर्ष हुए नैक मूल्यांकन और इसमें प्राप्त ””””बी प्लस प्लस ”””” ग्रेड की समीक्षा के क्रम में कहा कि जिन बिंदुओं पर हमें कम अंक प्राप्त हुए हैं, उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. हमें विश्वविद्यालय के कमजोर पहलुओं को चिन्हित कर उसे सुदृढ़ करने की दिशा में आज से ही प्रयासरत हो जाना चाहिए. बैठक में डॉ अवनी रंजन सिंह, डॉ दिवाकर झा, आइक्यूएसी निदेशक डॉ ज्या हैदर, डॉ मनुराज शर्मा, डॉ सारिका पांडेय, अमृत कुमार झा, डॉ सुशोभव वाणिक, प्रणतारित भंजन, डॉ अमिताभ कुमार, डॉ अभिषेक राय, डॉ आकांक्षा, डॉ संकेत कुमार झा, डॉ अंकित कुमार, गंगेश कुमार झा और गणेश पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें