अलीनगर(दरभंगा). रामनवमी के अवसर पर बुधवार को सभी मंदिरों में जहां विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, वहीं लोगों ने हनुमानजी के पुराने ध्वजा की जगह नया ध्वजा स्थापित किया. इसके बलिए विशेष पूजा-अर्चना भी पंडितों ने करायी. श्यामपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर से मुख्य पुजारी लक्ष्मीकांत यादव के नेतृत्व में 151 कन्याओं की कलश शोभा यात्रा निकाली गई. यह गांव के मुख्य मार्ग रामजानकी मंदिर तथा डीहवार स्थान से गुजरते हुए पुरानी कमला नदी के मोइन घाट से जल भरकर पुन: गांव के अन्य हिस्सों का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची. कलश स्थापित किया. तदोपरांत हरे राम हरे राम, राम राम, हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे नामधुन से अष्टयाम शुरू किया गया. कलश शोभा यात्रा में गांव के लक्ष्मण मुखिया, पूर्व सरपंच नीलांबर पासवान, जवाहर यादव, विजय मुखिया आदि भी शामिल थे. वहीं गोसवा गांव के राम जानकी मंदिर में तीन दिवसीय विशेष चैत्र रामनवमी मेला का आयोजन किया गया है. इसके लिए विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजन किया जा रहा है. मेले का समापन भव्य विशाल जुलूस के साथ तीसरे दिन शुक्रवार को किया जाएगा. धमसाईन एवं नरमा गांव में चैती दुर्गा पूजा को लेकर उत्सवी माहौल बना हुआ है. भक्त माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. चारों ओर राम ध्वज एवं भगवा ध्वज से पटे हैं जो अत्यंत मनोरम लग रहा है. चारों ओर से निकल रहे भक्ति गीतों के मधुर स्वर से वातावरण गूंजायमान हो रहा है. पूजा को लेकर अंदौली, हरियठ, गरौल, मिल्की, लहटा, तुमौल, सुहथ, अंटौर, मोतीपुर, नावानगर, दाथ, नभरपट्टी सहित विभिन्न गांव में लोगों का उत्साह चरम पर है.
BREAKING NEWS
ध्वाजा स्थापन संग शुरू हुआ नामधुन अष्टयाम
रामनवमी के अवसर पर बुधवार को सभी मंदिरों में जहां विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement