12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव हुआ, तो नपेंगे संबंधित क्षेत्र के वार्ड जमादार

नगर आयुक्त कुमार गौरव ने जमादार, जोन प्रभारी, अभियंतागण सहित अधिकारियों के साथ इसकी गहन समीक्षा की.

दरभंगा. मानसून पूर्व शुरू की गयी नाला उड़ाही को लेकर सोमवार को नगर आयुक्त कुमार गौरव ने जमादार, जोन प्रभारी, अभियंतागण सहित अधिकारियों के साथ इसकी गहन समीक्षा की. इस दौरान नाला उड़ाही में कोताही बरतने वाले वार्ड 34 व 35 के जमादारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में जलजमाव लगने वाले वार्ड के संबंधित जमादार पर कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी. अबतक हुए उड़ाही कार्य से वार्डवार नगर आयुक्त अवगत हुए. कुछ जमादारों ने सौ फीसदी, तो कुछ ने तीन बार नाला सफाई कराने की जानकारी दी. कुछ ने दूसरे चरण के उड़ाही कार्य के प्रगति पर होने की बात कही. सफाई में आ रही समस्या को भी रखा. नगर आयुक्त ने जोन प्रभारियों से समन्वय बना लगातार नाला की सफाई जारी रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में जलजमाव की समस्या होगी उस वार्ड के संबंधित जमादार दोषी पाए जायेंगे. उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि एक-एक कर नाला की सफाई की स्थिति से अवगत हुए हैं. सभी नाला की सफाई करीब-करीब एक बार हो गयी है, बावजूद उतनी अच्छी स्थिति नहीं पायी गयी है. इसे देखते हुए लगातार सफाई कार्य जारी रखने का निर्देश दिया गया है. जलजमाव वाले वार्ड में चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव कराया जाता है. मच्छरों का प्रकोप के मद्देनजर फाॅगिंग व एंटी लार्वा का भी छिड़काव लगातार कराया जा रहा है. वार्डवार दो-दो लीटर एंटी लार्वा जमादारों को दिया जा रहा है. जलजमाव से निबटने के लिए क्यूआरटी टीम गठित की जायेगी. कहीं भी जलजमाव की स्थिति होने पर अविलंब टीम पहुंच आवश्यकतानुसार निदान के लिए कार्रवाई करेगी. किए गए नाला निर्माण व पंप सेट लगाने के बारे में भी बताया. नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक में क्रासिंग कल्वर्ट व मुख्य नालों की भी सफाई जारी रखने का निर्देश दिया गया है. बैठक में नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, एइ सउद आलम, जेइ उदयनाथ झा, लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी निखिल चौरसिया व शांति रमण, स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास, जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमार, मुन्ना राम, रात्रि सफाई प्रभारी कुलदीप कुमार, मो. निजामुद्दीन, धर्मेंद्र मिश्र, जमादार दीपक राम, सुलिंद्र राम, अभिजीत कुमार, विजय साह, मनोज राम, बिंदू राम, जगमोहन राय, संतोष राम, रत्न राम, राजेश पासवान, रंजीत राम, मिथिलेश बारी, मो. नासिर, मो. शहजादे, सुरेन्द्र राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें