दरभंगा. शक्तिधाम सेवा समिति की ओर से चल रहे तीन दिवसीय मंगल महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गयी. नारायणी सेना के नेतृत्व में महिला श्रद्धालु राणी सती दादीजी का जयकारा लगाते हुए निशान लेकर शोभा यात्रा के आगे चल रही थी. एक रंग व एक समान परिधान में शामिल महिला श्रद्धालु उत्साह से लवरेज थी. दादीजी के भक्तिगीतों पर झूम रही थी. गांधी चौक स्थित राणी सती मंदिर से निकली यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए नाका चार स्थित शक्तिधाम मंदिर पहुंची. इसके बाद इसका समापन हुआ. संध्याकाल उज्वल खाकोलिया ने राजस्थान व गुजरात में भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम पर आधारित प्रसिद्ध नाटिका नानी बाई का मायरा का मंचन किया. खाकोलिया ने नानी बाई ने नरसी समझावे बार-बार, सांवल बीरो ल्यासी मायरो से समां बांध दिया. इस अवसर पर दादीजी का आकर्षक शृंगार भक्तों को मुग्ध कर रही थी. शोभा यात्रा में नगर विधायक संजय सरावगी, आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार बगड़िया, प्रधान सचिव विवके कुमार बजाज, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, दिनेश कुमार दारूका, नंदकिशोर ढनढ़निया, रूकमा नंद अग्रवाल, किरण बबुना, रिंकू दारूका आदि प्रमुख थे.
नरसी समझावे बार-बार, सांवल बीरो ल्यासी मायरो
तीन दिवसीय मंगल महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement