लहेरियासराय में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को किया गया सील
रामनगर महिला आइटीआई के निकट आशीर्वाद मेटरनिटी सर्जिकल हॉस्पिटल बिना विभागीय अनुमति के संचालित हो रहा था.
दरभंगा. रामनगर महिला आइटीआई के निकट आशीर्वाद मेटरनिटी सर्जिकल हॉस्पिटल बिना विभागीय अनुमति के संचालित हो रहा था. सीएस द्वारा गठित धावा दल ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो असलियत सामने आयी. बिना निबंधन के संचालित नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. सेंटर में चल रहे गणेश अल्ट्रासाउंड में भी ताला जड़ दिया गया. कर्मियों से पूछताछ की गयी, लेकिन कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया. धावा दल में डॉ रवींद्र नाथ रवि, डॉ अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण दल एवं सीएस कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. विदित हो कि जिले में दर्जनों नर्सिंग होम व जांच केंद्र अवैध रूप से संचालित किये जा रहे हैं. इसके मद्देनजर सीएस कार्यालय की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. मामले को लेकर सीएस डॉ अरुण कुमार ने बताया कि जिले में अवैध चिकित्सा संस्थान के संचालन की जानकारी मिलने पर जांच की जायेगी. किसी प्रकार की लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. सीएस ने कहा कि मरीजों के चिकित्सा के क्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बताया कि आगे भी धावा दल की ओर से चिकित्सा संस्थान की जांच का सिलसिला जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है