टीम ने निजी नर्सिंग होम में की छापेमारी, आपत्तिजनक सामान मिला
निजी नर्सिंग होम पर ड्रग इंस्पेक्टर शंभुनाथ ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
March 29, 2024 12:09 AM
बिरौल
. सुपौल बाजार के विभिन्न जगहों पर चल रहे अवैध तरीके से निजी नर्सिंग होम पर ड्रग इंस्पेक्टर शंभुनाथ ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान कई आपत्तिजनक सामान पाये गये. जांच अधिकारियों ने सूचीबद्ध कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौपेंगे. सुपौल बाजार के एसएस अस्पताल, नूरी नर्सिंग अस्पताल, एम एम मेमोरियल,डॉ संजीव छपरिया नर्सिंग होम और तनवीर नर्सिंग होम पर छापेमारी करने पहुंचे. इस दौरान टीम ने ऑपरेशन थियेटर में चिकित्सक की गैरमौजूदगी में कई आपत्तिजनक सामान मिले. ओपीडी में एक भी चिकित्सक नहीं मिले. मेडिकल काउंटर पर केमिस्ट के गैर मौजूदगी में दवा की खुलेआम बेची जा रही थी. जांच अधिकारियों ने कहा कि अवैध तरीके से संचालित हो रहे निजी नर्सिंग होम पर गाज गिरना तय है. जांच अधिकारी श्री ठाकुर ने बताया कि पांच नर्सिंग होम पर छापेमारी की गयी. इस दौरान इन अस्पताल की हर पहलू पर जांच की गयी. कहा कि ऑपरेशन थियेटर, आइसीयू,ओपीडी,नर्सिंग होम के अंदर मेडिकल की दुकान सहित कई चीज की जांच की गयी. इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जायेगी. सुपौल बाजार में कई ऐसे नर्सिंग होम है जो अवैध तरीके से चल रहे हैं. इस मामले में कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत की गयी, लेकिन जांच के नाम पर कागजी खानापूरी कर छोड़ दी जाती है.