22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में वर्षों से फर्जी रूप से नियुक्त नौ नियोजित शिक्षक किये गये बर्खास्त

स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने जिले में वर्षों से फर्जी रूप से नियुक्त नौ नियोजित शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है

दरभंगा. शिक्षा विभाग के राज्य अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने जिले में वर्षों से फर्जी रूप से नियुक्त नौ नियोजित शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है. नियोजन इकाई से कहा है कि इनका नियोजन रद्द करते हुए वेतन मद में प्राप्त राशि की गणना करते हुए राशि वापसी सुनिश्चित करें. इन शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन पत्र प्राप्ति के 72 घंटे के अंदर उपलब्ध करानी है. कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही के लिए संबंधित नियोजन इकाई जिम्मेवार होगी. नियोजन इकाई को भेजे पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के राज्य अपीलीय प्राधिकार ने इन शिक्षकों के नियोजन के समय दिए गए मूल प्रमाण पत्रों की जांच बोर्ड एवं अन्य संस्था से कराई. जांच के क्रम में प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए. इस आलोक में इन शिक्षकों का नियोजन रद्द किया जाता है. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया है.इन शिक्षकों का नियोजन हुआ रद्द- किरतपुर प्रखंड के बघरस पूर्वी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रघु भूषण प्रसाद, रेखा कुमारी, अशोक कुमार यादव, नईमुद्दीन, सलाउद्दीन, जवाहर यादव, संजय कुमार निराला. प्रावि रामपुर के शिक्षक इंदु भूषण प्रसाद के अलावा बिरौल प्रखंड के अफजला मवि के प्रखंड शिक्षक अजय कुमार सिंह शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें