Loading election data...

डाटा इंट्री ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर मधुबनी के युवक से ठगी

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:59 PM

बहादुरपुर. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसको लेकर मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के अमीरगंज गांव निवासी स्व.आशिक साह के पुत्र रजा अली ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि उसका पुत्र मो. नदीम रजा बेरोजगार है. पुत्र को उतर ग्रामीण बैंक में नौकरी देने के नाम पर बहादुरपुर गांव निवासी सुशील सहनी के पुत्र जितेन्द्र कुमार ने संम्पर्क किया. कहा कि एक लाख रुपया दोगे तो बैंक में 15 हजार रुपया प्रति माह की नौकरी दिलवा दूंगा. पुत्र से यह जानकारी मिलने पर उसने जितेन्द्र कुमार से सम्पर्क किया. उसकी बातों पर यकीन कर अपने मोबाइल 9471648126 से जितेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर 8789486462 पर दो तिथियों में फोन पे के माध्यम से 55 हजार रुपये और 15 हजार रुपये दिये. राशि प्राप्त होने के बाद से वह आज कल कह रहा. जब रकम वापस करने के लिए कहा तो टालमटोल किया जा रहा है. आवेदक का कहना है कि अब वह रुपया वापस करने से इनकार कर दिया है. धमकी दे रहा है कि बात तक मत करो. आवेदक ने कहा है कि नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है. जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर अवैध वसूली किया है. बताया जाता है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनभर से अधिक युवकों से अवैध रूप से राशि वसूल की गई है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज पर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version