मिथिला विवि की नवनियुक्त पीआरओ डॉ बिंदु ने ग्रहण किया प्रभार
लनामिवि की मीडिया प्रभारी सह जन संपर्क पदाधिकारी डॉ बिंदु चौहान ने शुक्रवार को मीडिया सेल के समन्वयक प्रो. हरे कृष्ण सिंह के समक्ष कामकाज संभाल लिया.
दरभंगा. लनामिवि की मीडिया प्रभारी सह जन संपर्क पदाधिकारी डॉ बिंदु चौहान ने शुक्रवार को मीडिया सेल के समन्वयक प्रो. हरे कृष्ण सिंह के समक्ष कामकाज संभाल लिया. निवर्तमान मीडिया प्रभारी डॉ विकास कुमार ने उन्हें प्रभार सौंपते हुए आशा व्यक्त किया कि वे विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से सामान्यजन को अवगत कराते हुए शिक्षकों एवं छात्रों को बुनियादी जानकारी देने का त्वरित प्रयास करेंगी. मीडिया सेल के समन्वयक प्रो. हरे कृष्ण सिंह ने कहा कि सामान्य जन के साथ मीडिया के बन्धुओं से विश्वविद्यालय प्रशासन के सम्बंध और भी बेहतर होंगे. समय पर सारी जानकारी साझा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है