नये पंचांग वर्ष में विवाह के होंगे 52 एवं उपनयन के 13 दिन
कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में लहेरियासराय के अखिल भारतीय मैथिल महासभा भवन में हुई.
दरभंगा. मिथिला की पंडित सभा शुक्रवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में लहेरियासराय के अखिल भारतीय मैथिल महासभा भवन में हुई. इसमें पंचांग वर्ष 2024-25 के पर्व-त्योहार एवं शुद्धादि मुहूर्त पर एकरूपता रखने को लेकर विमर्श करते हुए तिथियां तय की गयी. लिये गये निर्णय के अनुसार विवाह के लिए 52 एवं द्विरागमन के लिए 24 दिन है. उपनयन के लिए 13 दिन, मुंडन के लिए 23 दिन, गृहारंभ के लिए 20 दिन, गृहप्रवेश के लिए 28 दिन का मुहूर्त की तिथि तय की गयी. सौराठ ससौला सभा 28 मई से छह जून तक हाेगी. बैठक में विश्वविद्यालय पंचांग के पं. रामचंद्र झा, पं. वरुण कुमार झा, पं. राकेश कुमार झा, विद्यापति पंचांग के पं. देवकीनंदन झा, वैदेही पंचांग के पं. अजय मिश्र, महावीर पंचांग के पं. शिवेंद्र झा, मिथिला पंचांग के पं. मुक्ति कुमार झा आदि मौजूद थे. सभा में संस्कृत विवि के साथ-साथ मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वानों में पं. मदन कुमार झा, पं. देवनारायण झा, पं. शशिनाथ झा, पं. कुणाल झा, पं. सुरेश्वर झा, पं. भगलू झा, डॉ विद्यानाथ झा, पं. मिथिलेश कुमार चौधरी, पं. उपेंद्र झा, पं. बौआनंद झा, पं. शिवलोचन झा आदि मौजूद थे. निर्णय अनुसार मधुश्रावणी सात अगस्त, रक्षाबंधन 19 अगस्त, कुशोत्पाटन दो सितंबर, तीज व चौठचंद्र छह सितंबर, इंद्र पूजा 15 सितंबर, विश्वकर्मा पूजा व अनंत पूजा 17 सितंबर को होगी. पितृपक्ष 18 सितंबर से दो अक्तूबर तक, जिउतिया 24 सितंबर, कलश स्थापन तीन अक्तूबर, निशा पूजा 10 अक्तूबर, विजयादशमी 12 अक्तूबर, कोजागरा 16 अक्तूबर को होगा. सिमरिया कल्पवास 17 अक्तूबर से 16 नवंबर तक तय किया गया है. दीपावली 31 अक्तूबर, भातृद्वितीया तीन नवंबर, छठ का संध्याकालीन अर्घ्य सात नवंबर, प्रात:कालीन अर्घ्य आठ नवंबर, देवोत्थान एकादशी 12 नवंबर, मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025, सरस्वती पूजा तीन फरवरी, महाशिवरात्रि 26 फरवरी, होलिका दहन 13 मार्च, होली 15 मार्च, रामनवमी छह अप्रैल, जुड़-शीतल 15 अप्रैल, वटसावित्री पूजा 26 मई को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है