13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षता परीक्षा के मूल प्रमाणपत्र में सुधार के लिए जिले के 32 शिक्षकों से मांगे गये जरूरी दस्तावेज

32 शिक्षकों से दक्षता परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र में सुधार के लिए 15 दिनों के अंदर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है

दरभंगा. जिले के 32 शिक्षकों से दक्षता परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र में सुधार के लिए 15 दिनों के अंदर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है. डीइओ समर बहादुर सिंह ने एनसीइआरटी के निदेशक के निर्देश के आलोक में विभिन्न सत्रों में आयोजित दक्षता परीक्षा के रिजल्ट कार्ड में त्रूटिपूर्ण अंकन सुधार के लिए अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा है. सुधार के लिए आवेदन पत्र, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण मूल एवं एक छायाप्रति, स्व अभिप्रमाणित सेवा पुस्तिका, प्रवेश पत्र की मूल प्रति एवं परिषद द्वारा निर्गत मूल्यांकन कार्ड की प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है. जानकारी दी कि 2009, 2010, 2012, 2016 एवं 2023 के रिजल्ट कार्ड में नाम, पदनाम, पिता एवं पति का नाम, विद्यालय का नाम, पता एवं शिक्षक के प्रकार के त्रूटिपूर्ण अंकन अथवा मूल परिवर्तन के लिए अभिलेख की मांग की गई है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित ऐसे शिक्षकों में सुधीरा देवी, अशोक कुमार ठाकुर, रामनाथ साहू, बबीता झा, पूनम देवी, विभा देवी, कालीकांत झा, अमरनाथ चौधरी, दुर्गा देवी, अखिलेश कुमार यादव, शिव शंकर प्रसाद, रिंकू कुमार, कुमारी पुष्पा, रामकुमार सिन्हा, रिजाउल्लाह, मो. गुलजार, भारती प्रभा, मो. नसीम इकबाल, सच्चिदानंद ठाकुर, कौशल किशोर कांति शामिल हैं. नवीन कुमार ठाकुर, अर्जुन दास, गोविंद कुमार झा, बबलू कुमार मिश्रा, संगीता कुमारी, सिकंदर बैठा, बेबी कुमारी, मो.परवेज आलम, अजीत कुमार मंडल, संतोष कुमार सिंह, कुमारी बेला एवं सुषमा कुमारी चौहान से भी कागजात मांगे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें