बहादुरपुर. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अनावृष्टि व गर्मी की वजह से इस बरसात के महीने में क्षेत्र में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है. आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में नल-जल का योजना बंद पड़ी है. उघरा पंचायत में पीएचइडी द्वारा संचालित नल-जल करीब 15 दिनों से बंद है. इस कारण यहां के लोगों को पीने का पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बसतपुर, डरहार, तारालाही, ओझौल, विउनी-अन्दामा, खैरा, टीकापट्टी-देकुली, बहादुरपुर-देकुली सहित अन्य पंचायतों में भी पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है. इन पंचायतों में अधिकांश चापाकल सूख गये हैं. मोटे हेंड पंप वाले चापाकल चालू अवस्था में हैं. उसीके सहारे कुछ लोगों को पेयजल आपूर्ति हो पाती है. इसे लेकर पंचायत से लेकर प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधि कई बार पीएचइडी का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं, लेकिन पीएचइडी द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. इस संबंध में बीडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर विभिन्न पंचायतों से शिकायत मिल रही है. शिकायतों को पीएचइडी को भेज दिया जाता है. वहीं उघरा पंचायत में नल-जल योजना बन्द रहने के कारण लोगों ने इसकी शिकायत पीएचइडी से की है. वहीं पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि उघरा में बंद पड़े नल-जल को चालू करा दिया जाएगा. शेष पंचायतों में भी जेइ व एसडीओ से जांच करा जल्द ही नल-जल योजना को चालू कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है