22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: हराही पोखर में और सफाई की जरूरत: राजीव रौशन

Darbhanga News:लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी राजीव रौशन ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का मुआयना किया

Darbhanga News: दरभंगा. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी राजीव रौशन ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का मुआयना किया. वहां की साफ-सफाई के साथ ही घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जमीनी पड़ताल की. जरूरी निर्देश भी दिया. इस दौरान उनके साथ एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के अलावा मेयर अंजुम आरा, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. घाटों का मुआयना के क्रम में डीएम ने केएम टैंक, मिर्जा खां तालाब, जिला स्कूल पोखर, हराही पोखर, गंगासागर तालाब के अलावा किलाघाट में बागमती नदी के छठ घाटों का मुआयना किया. उन्होंने घाट की सफाई पर संतोष जताते हुये कहा कि कार्य को गति दी गई है. काम अंतिम चरण में है. जल की गुणवत्ता बेहतर करने के लिये चूना-ब्लीचिंग के छिड़काव का काम चल रहा है. डीएम ने प्रकाश व्यवस्था के बावत निगम के अभियंताओं से जानकारी ली. हराही तालाब से निकले गाद से उठते दुर्गंध को रोकने के लिये तत्काल तालाब में आ रहे नालाें के पानी को बंद करने का निर्देश दिया. हराही की स्थिति के बावत उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले हराही की साफ-सफाई हुई थी. और काम करने की आवश्यकता है. मत्स्य व निगम के बीच पिस रही हराही तालाब की साफ-सफाई पर कहा कि विभाग अलग नहीं है. सभी विभागों को एक साथ समन्वय के साथ काम करना है. दीर्घ व लघु कालीन प्लान बनाने की जरुरत होगी. पानी में ऑक्सीन की मात्रा पर्याप्त हो, इसके प्रयास करने होंगे. नाला के माध्यम से अनट्रीटेड वाटर के समाधान के बाद ही स्थाई हल हो सकेगा. इसके लिये भी पहल करने की आवश्यकता है. नगर निगम व नगर विकास विभाग द्वारा हराही, दिग्घी व गंगासागर की कार्ययोजना मुख्यालय स्तर पर बन रही है. इससे इसका स्थायी समाधान हो सकेगा. इस दौरान डीएम ने छठ घाटों पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम को हराही, गंगासागर सहित अन्य तालाबों पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. गोताखोरों को भी तैनात करने के लिए कहा. लटक रहे बिजली के तारों को दुरुस्त करने का निर्देश शहरी कार्यपालक अभियंता को दिया. एसएसपी जगरनाथ रेड्डी ने छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती तथा गश्ती दल के सक्रिय रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि जहां बाइक जाने की सुविधा होगी, वहां दो पहिया वाहन से गश्त लगाया जायेगा. मुआयना के दौरान डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, एडीएम विधि राकेश रंजन, एडीएम आपदा सलीम अख्तर, सदर एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, उपनगर आयुक्त मो. फिरोज, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, एइ सउद आलम, जेइ उदयनाथ झा, जितेंद्र कुमार, गौतम राम, राकेश कुमार, मुन्ना राम, सूरज कुमार, आशुतोष कुमार, नंदन मिश्र आदि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें