दरभंगा के नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान में न तो शिक्षक हुए पदस्थापित, न नामांकन हुआ शुरू
बेनीपुर : कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनकर बेनीपुर का चर्चित अनुमंडलीय नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज रह गया है. मालूम हो कि एनडीए सरकार द्वारा सभी अनुमंडल में एक एएनएम प्रशिक्षण कॉलेज खोलने की घोषणा के तहत बेनीपुर में भी करोड़ों की लागत से वर्षों पूर्व इसका भवन बना.
बेनीपुर : कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनकर बेनीपुर का चर्चित अनुमंडलीय नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज रह गया है. मालूम हो कि एनडीए सरकार द्वारा सभी अनुमंडल में एक एएनएम प्रशिक्षण कॉलेज खोलने की घोषणा के तहत बेनीपुर में भी करोड़ों की लागत से वर्षों पूर्व इसका भवन बना. सभी कमरों में आधुनिक बेड सहित कई उपकरण भी उपलब्ध कराये गये, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण भवन व उपस्कर जंग की भेंट चढ़ रहे हैं.
आज तक यहां एक भी शिक्षक व प्रशिक्षक पदस्थापित नहीं किये गये. और न ही नामांकन ही चालू किया गया है. इतना ही नहीं, भवन का घटिया निर्माण किये जाने के कारण कई जगह यह दरकने लगा है. भवन खाली रहने के कारण इसमें कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाने का स्थानीय प्रशासन ने निर्णय लिया.
इसके तहत इसमें कई बेड लगा दिये गये, परंतु आज तक इसमें एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया है. इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ आरसी झा ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण के संवेदक द्वारा साल भर पूर्व बगैर किसी तकनीकी प्रमाण पत्र के ही हस्तगत कराया गया.
भवन निर्माण की गुणवत्ता का कोई प्रमाण उन्हें नहीं दिया गया है. रही एएनएम कॉलेज संचालन की बात तो यह तो उच्चाधिकारी ही जानेंगे. इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता. खाली रहने के कारण कोरोना काल से निबटने के लिए तत्काल आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपयोग किया जा रहा है.
posted by ashish jha