16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्रहीन युवक का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव

मनिकौली पंचायत के नयाटोल में गुरुवार की दोपहर एक सूरदास (नेत्रहीन) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी

सिंहवाड़ा. मनिकौली पंचायत के नयाटोल में गुरुवार की दोपहर एक सूरदास (नेत्रहीन) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर पंचायत सिंहवाड़ा के उदयचंद्र ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र अंगज कुमार के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंगज आंख से दिव्यांग था. वह आसपास के गांव में घूमकर भिक्षाटन करता था. नया टोला मुरदौल पोखर के पूरब करीब एक माह पूर्व बरगद का पुराना पेड़ गिर गया था. इससे कृषि के लिए लगी बिजली का एलटी कनेक्शन तार टूट गया था. तार टूटने के बावजूद ट्रांसफार्मर से कनेक्शन नहीं काटा गया था. जमीन पर गिरे तार से ही किसान मोटर चलाते थे. इसी बीच मोटर के निकट पहुंचते ही वह तार की चपेट में आकर गिर गया. सुनसान जगह होने के कारण देर से लोगों की नजर उसपर पड़ी. इसी बीच बिजली विभाग के दो कर्मी भपुरा की ओर से आए और मुरदौल पोखर किनारे लगे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन को काट दिया. बिजली विभाग की लापरवाही से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि कुछ लोग लू लगने से सूरदास की मौत होने की भी बात कह रहे हैं. इधर मुख्य पार्षद प्रेम भगत ने घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें