Loading election data...

नेत्रहीन युवक का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव

मनिकौली पंचायत के नयाटोल में गुरुवार की दोपहर एक सूरदास (नेत्रहीन) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:00 PM

सिंहवाड़ा. मनिकौली पंचायत के नयाटोल में गुरुवार की दोपहर एक सूरदास (नेत्रहीन) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर पंचायत सिंहवाड़ा के उदयचंद्र ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र अंगज कुमार के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंगज आंख से दिव्यांग था. वह आसपास के गांव में घूमकर भिक्षाटन करता था. नया टोला मुरदौल पोखर के पूरब करीब एक माह पूर्व बरगद का पुराना पेड़ गिर गया था. इससे कृषि के लिए लगी बिजली का एलटी कनेक्शन तार टूट गया था. तार टूटने के बावजूद ट्रांसफार्मर से कनेक्शन नहीं काटा गया था. जमीन पर गिरे तार से ही किसान मोटर चलाते थे. इसी बीच मोटर के निकट पहुंचते ही वह तार की चपेट में आकर गिर गया. सुनसान जगह होने के कारण देर से लोगों की नजर उसपर पड़ी. इसी बीच बिजली विभाग के दो कर्मी भपुरा की ओर से आए और मुरदौल पोखर किनारे लगे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन को काट दिया. बिजली विभाग की लापरवाही से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि कुछ लोग लू लगने से सूरदास की मौत होने की भी बात कह रहे हैं. इधर मुख्य पार्षद प्रेम भगत ने घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version