14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: डीएमसीएच के न्यू सर्जरी बिल्डिंग में मरीज एवं परिजनों को हो रहा कॉरपोरेट हॉस्पीटल का अहसास

Darbhanga News:न्यू सर्जरी बिल्डिंग में मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो व फिजियोथेरेपी विभाग के ओपीडी में दो दिनों से 2648 मरीजों को चिकित्सा का लाभ मिला.

Darbhanga News: दरभंगा. न्यू सर्जरी बिल्डिंग में मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो व फिजियोथेरेपी विभाग के ओपीडी में दो दिनों से 2648 मरीजों को चिकित्सा का लाभ मिला. जानकारी के अनुसार मंगलवार को इन विभागों के ओपीडी में 1256 मरीजों का इलाज हुआ. पहले दिन सोमवार को 1392 मरीजों ने उपचार से पहले ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर निबंधन कराया. विभागीय जानकारी के अनुसार दो दिनों में सबसे अधिक मेडिसिन ओपीडी में 1573 मरीजों का उपचार हुआ. ऑर्थो में 777 एवं सर्जरी विभाग में कुल 298 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. जानकारी के अनुसार फिजियोथेरेपी विभाग का रजिस्ट्रेशन आर्थों डिपार्टमेंट में किया जाता है. जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सक वहां भेज देते हैं. नये भवन में पर्याप्त जगह होने के कारण अफरा- तफरी की स्थिति नहीं हुई. मरीजों को वहां की सुविधा से कॉरपोरेट हॉस्पीटल का अहसास मिल रहा है.

विभागों को खोजने में मरीजों की समस्या हुई कम

दूसरे दिन मंगलवार को नये भवन में संचालित ओपीडी व आपातकालीन विभाग में मरीजों को कम समस्या हुई. खासकर विभागों को खोजने में अपेक्षाकृत कम समय लगा. बताया गया कि कुछ दिनों के बाद यह समस्या भी पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी. आपातकालीन विभाग में कार्यरत चिकित्सकों को केबिन उपलब्ध करा दिया गया. पहले दिन के अपेक्षा चिकित्सा व्यवस्था में सुधार देखने को मिला. अन्य सुविधाओं को और व्यवस्थित कर दिया गया है.

आपातकालीन विभाग में काउंटर बढ़ने से मिली सहूलियत

नये भवन में आपातकालीन विभाग को पूरी तरह स्थानांतरित किया गया है. रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी गयी है. महिला व पुरूष के लिये अलग- अलग काउंटर बनने से मरीज व परिजनों को सहूलियत हो गयी है. पुराने बिल्डिंग में एक ही काउंटर होने से अफरा- तफरी की स्थिति रहती थी. वहीं एक छत के नीचे कई विभागों से चिकित्सकीय लाभ मिलने से मरीज व परिजनों को सुविधा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel