नौ सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम व्यवसायी महासंघ ने दिया धरना

अशोक नायक की अध्यक्षता में बीके रोड लहेरियासराय के दुकानदारों ने समाहरणालय परिसर में नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:31 PM

दरभंगा. नगर निगम व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अशोक नायक की अध्यक्षता में बीके रोड लहेरियासराय के दुकानदारों ने समाहरणालय परिसर में नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. मौके पर अध्यक्ष अशोक नायक ने कहा कि डीएम राजीव रौशन द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम बीके रोड में नगर निगम बाजार भवन की केसरे हिंद भूमि की नापी कर अतिक्रमण को अविलंब खाली कराबें. पहले 74 दुकान के पीछे खाली जमीन पर दुकान भवन का निर्माण कराकर विस्थापित दुकानदारों को बिना शर्त दुकान आवंटित करे. इसके बाद ही दुकान खाली करावे. कहा कि अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों एवं नगर निगम के बीच किराया एग्रीमेंट में दुकान खाली कराने की शर्त नहीं है. दुकानदारों के बीच डर और भय बना हुआ है. बैंक ऋण चुकता नहीं करने पर दुकानदारों को जेल भी जाना पर सकता है. उप महापौर नाजिया हसन ने कहा कि व्यवसायियों की मांग जायज है. सीपीएम के श्याम भारती, माले के नन्द कुमार सिंह ने दुकानदारों की मांगों का समर्थन करते हुए डीएम एवं नगर आयुक्त से इसे मानने को कहा. देवेंद्र झा, फूलबाबू चौधरी, पप्पू राय, पिंकी झा, शंकर चौधरी, चिरंजीव चौधरी, मनोज चौधरी, प्रभाकर सिंह, दीपक जायसवाल, प्रवीण झा, सुनील चौधरी, शंकर तिवारी, विजय चौधरी, मो. आशिक, मो. ओवैस, मो. नन्हे, बच्चा बाबू चौधरी, मो. राजा, सुमन गुप्ता आदि ने भी विचार रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version