पोर्टल पर चाइल्ड प्रोफाइल तैयार नहीं करने वाले निजी स्कूलों की समाप्त होगी संबद्धता
इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चाइल्ड प्रोफाइल तैयार नहीं करने वाले निजी विद्यालयों की संबद्धता रद्द होगी.
दरभंगा. इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चाइल्ड प्रोफाइल तैयार नहीं करने वाले निजी विद्यालयों की संबद्धता रद्द होगी. साथ ही विद्यालय संचालक पर रोक लगायी जाएगी. इस बाबत डीइओ समर बहादुर सिंह ने सभी निजी विद्यालय व्यवस्थापक को कड़ा पत्र लिखा है. जारी पत्र में कहा है कि तीन दिनों के अंदर शत प्रतिशत चाइल्ड प्रोफाइल तैयार करना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में संबद्धता रद्द करते हुए विद्यालय को बंद करने की बाध्यता होगी. कहा है कि निजी विद्यालय द्वारा इस दिशा में कोई खास रुचि नहीं ली जा रही है. इस वजह से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है