Darbhanga News: दरभंगा. प्रधान शिक्षकों के लिए आयोजित काउंसेलिंग में सोमवार को कुल 300 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. कुल 291 शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इसमें से 285 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन हुआ. अन्य का आधार व अन्य अभिलेख मिसमैच की वजह से अभिलेख सत्यापन नहीं हो पाया. काउंसेलिंग से कुल 09 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में काउंसेलिंग सुबह 9.00 से संध्या 6.35 बजे तक संचालित होता रहा. हालांकि काउंसेलिंग का निर्धारित समय संध्या 5.00 बजे तक ही था. अफरातफरी का माहौल नहीं बने, इसके लिए अभ्यर्थियों की परिसर में लाइन लगाई गई थी. ग्राउंड फ्लोर पर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी. ऊपरी तल पर स्लॉट के अनुसार काउंटर पर अभिलेख सत्यापन के लिए भेजा जा रहा था. हालांकि बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने को लेकर लाइन में खड़े अभ्यर्थियों के बीच पहले हम पहले हम की वजह से समय-समय पर धक्का मुक्की भी होती रही.
परीक्षा के पूर्व के डीइओ स्तर से जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही था मान्य
परीक्षा पास करने के बाद भी बड़ी संख्या में शिक्षक प्रधान शिक्षक नहीं बन पाएंगे. डीईओ स्तर से जारी अनुभव प्रमाण पत्र साथ में नहीं होने के कारण इन शिक्षक अभ्यार्थियों की नियुक्ति फस गई है. काउंटर पर मौजूद कर्मियों द्वारा बताया जा रहा था कि परीक्षा से पहले आवेदन करते समय ही विभाग ने इसको लेकर निर्देश दिया था. आवेदन के समय ही अनुभव प्रमाण पत्र को पोर्टल पर अपलोड करना था. अभिलेख सत्यापन के दरमियान इसे प्रस्तुत करना था. लेकिन, अनुभव प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से कई अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन में त्रुटि आई.
लगातार सक्रिय रहे डीपीओ
वरीय डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर काउंसेलिंग काउंटर, हेल्प डेस्क, बायोमेट्रिक उपस्थिति काउंटर आदि का निरीक्षण करते देखे गए. वरीय डीपीओ ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार काउंसेलिंग का कार्य कराया जा रहा है. बताया कि परीक्षा के पूर्व डीईओ द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य था. कई अभ्यर्थियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र नहीं पाया गया. कुछ के पास था भी, तो परीक्षा के बाद जारी अनुभव प्रमाण पत्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है