गेहूं की कटनी में गये लोग, अगलगी में नौ घर राख
कतरौल-बसंत पंचायत के बसंत गांव में सोमवार को श्रीराम टोल में आग लग जाने से नौ परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया.
जाले (दरभंगा). कतरौल-बसंत पंचायत के बसंत गांव में सोमवार को श्रीराम टोल में आग लग जाने से नौ परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया. अग्निपीड़ितों के अनुसार वे लोग सपरिवार मवेशियों के साथ गेहूं की कटनी करने गए थे. घर बंद थे. आग की लपट देख गांव के लोग उसपर काबू पाने के लिए पहुंचे. सूचना पर जाले थाना से अग्निशामक गाड़ी भी पहुंची. ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पायी गयी, लेकिन तब तक सिंघेश्वर राम, छोटन राम, मदन राम, रामू राम, अजय राम, फेंकन राम, सकलदेव राम समेत नौ परिवार के घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि हरि राम की पुत्री ज्योति की शादी आगामी 25 अप्रैल को होने वाली थी. शादी में देने के लिए रखे पलंग, कुर्सी, टेबुल, ट्रंक में रखे बर्तन कीमती कपड़े व नकदी भी जलकर राख हो गये. अग्निपीड़ितों ने बताया कि अंचल कार्यालय के एक कर्मचारी आए थे. उन्होंने सभी जले घरों की जांच की. पीड़ितों को अंचल कार्यालय ले जाकर मात्र एक-एक पॉलिथीन प्रति परिवार दिया गया. वहीं ग्रामीण अपने स्तर से इन परिवारों को भोजन व वस्त्र की व्यवस्था करने में जुटे हैं.