चतरा में बाढ़ के पानी में डूबने से नौ साल के बच्चे की मौत

बड़गांव थाना क्षेत्र के चतरा पूर्वी गांव में शनिवार को शौच करने गये एक बच्चे की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:32 PM

गौड़ाबौराम. बड़गांव थाना क्षेत्र के चतरा पूर्वी गांव में शनिवार को शौच करने गये एक बच्चे की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. उसकी पहचान चतरा वार्ड 13 निवासी संजय मुखिया के नौ वर्षीय पुत्र जय कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि जय गांव के ही दूसरे बच्चों के साथ घर से कुछ ही दूर बाढ़ के पानी से भरे गड्ढा के पास शौच करने गया था. गड्ढे में इस दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया. उसके साथ गये दूसरे बच्चों ने यह खबर उसकी मां रेखा देवी को दी. सूचना मिलते ही परिजन समेत ग्रामीण वहां पहुंचे. उसकी खोजबीन करने लगे, लेकिन पता नहीं चला. स्थानीय गोताखोर द्वारा काफी खोजबीन के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. परिजन गांव के चिकित्सक के पास उसे ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक तीन भाइयों में मझला था. मृतक की मां-पिता सहित परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मालूम हो कि कोसी नदी का पश्चिमी बांध टूटने से चतरा समेत सैकड़ो गांव बाढ़ के पानी में डूब गया था. गांव से पानी तो निकल गया, लेकिन खेतों में अभी भी पानी जमा है. इधर सूचना मिलते ही बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी सदल-बल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version