निर्भीक होकर करें शतप्रतिशत मतदान- डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन ने जिलावासियों से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:43 PM

दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन ने जिलावासियों से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की है. कहा है कि 13 मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान है. मतदाता बंधू निर्भीक होकर अवश्य मतदान करें. कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 पर फोन कर सकते हैं. कहा कि ऐसे निर्वाचक जो मतदान के समय अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं. उन्हें मतदान केंद्र पर अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों यथा आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, डाकघरों द्वारा जारी पासबुक, पेन्शन दस्तावेज आदि में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा. अधिक जानकारी के लिये Voter Helpline App और https://electoralsearch.eci.gov.in/ का उपयोग किया जा सकता है. एक क्लिक पर मिल जायेगी निर्वाचन की पूरी जानकारी दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया है कि आम मतदाताओं और निर्वाचन कार्य में कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लिए Darbhanga Matdaan Kendra App जारी किया गया है. कोई भी मतदाता इस ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर विजुअल तरीके से मतदान केंद्र संख्या, नाम, पता, उपलब्ध सुविधा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कहा कि इसके अलावा इस एप के माध्यम से मतदान केंद्र रूट चार्ट, अक्षांशीय व देशान्तरीय स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ संबंधित मतदान केंद्र की संपूर्ण मतदाता सूची, मतदाताओं की संख्या, नाम, पता, फोटो, एपिक संख्या आदि देख सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से मतदान केंद्र से संबंधित बीएलओ का नाम व मोबाइल नंबर, पुलिस, अग्निशमन, एंबुलेंस, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, वोटर हेल्पलाइन, आपदा का संपर्क नंबर के अलावा संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, संबंधित एसडीएम, एसएसपी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम का संपर्क नंबर प्राप्त किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version