Darbhanga News: ओपन कराटे में दरभंगा के निशांत चौधरी को मिला प्रथम स्थान

Darbhanga News:कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के तत्वावधान में रविवार को दरभंगा ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन लक्ष्मीसागर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:50 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के तत्वावधान में रविवार को दरभंगा ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन लक्ष्मीसागर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में किया गया.इसमें दरभंगा के अलावा मधुबनी, समस्तीपुर, पटना, जमुई एवं गोपालगंज के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर बतौर अतिथि राज्य सभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, निर्भय शंकर भारद्वाज सहित स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष सूरज कुमार, कार्यालय सचिव राम सिंह यादव, विद्यालय सचिव नन्दकिशोर यादव, एचएम अभिषेक गुप्ता सहित राजीव रंजन, जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक घनश्याम राय, शारीरिक प्रशिक्षक सुनील कुमार यादव एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के मुकेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरूआत की. इस अवसर पर सांसद गुप्ता ने कहा कि बच्चों को निश्चित रूप से कराटा सीखना चाहिए. खासकर लड़कियों के लिए यह आत्मरक्षा का हथियार है. वहीं दरभंगा कराटा एसोसिएशन के सलाहकार भारद्वाज ने कहा कि कराटे प्रत्येक बच्चे को सीखना चाहिए. खेल से लोग शारीरिक एवं मानसिक रूप से सबल होते हैं. इस दौरान अंडर-14 बालक (-30 किलोग्राम ) में दरभंगा के निशांत चौधरी ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय व जायल राज एवं हिमांशु ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version