दरभंगा एम्स के लिए बिहार सरकार ने केंद्र को दी 150.13 एकड़ जमीन, जल्द शुरू होगा निर्माण

दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए 150.13 एकड़ जमीन बिहार सरकार ने केंद्र को हस्तांतरित कर दी है. हस्तांतरण के लिए सोमवार को स्वास्थ्य भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहें.

By Anand Shekhar | August 12, 2024 6:01 PM

Darbhanga AIIMS: बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है. इसका निर्माण दरभंगा के शोभन में होगा, जिसके लिए केंद्र की मंजूरी मिल चुकी है. इस निर्माण के लिए बिहार सरकार ने 150.13 एकड़ जमीन का हस्तांतरण कर दिया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा ने एम्स के कार्यपालक निदेशक सह सीइओ माधवानंद कर को जमीन का दस्तावेज सौंपा.

मंत्री ने कहा एक कदम आगे बढ़े

स्वास्थ्य भवन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में एम्स को जमीन का हस्तांतातरण किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि एम्स, दरभंगा के निर्माण में एक कदम और आगे बढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार में दूसरे एम्स की स्वीकृति प्रधानमंत्री ने 2019 के कैबिनट में दी थी. उस समय राज्य सरकार द्वारा बताया गया था कि राज्य सरकार इसके निर्माण के लिए कुल 180 एकड़ जमीन उपलब्ध करायेगी.

37.31 एकड़ और जमीन कराई जाएगी उपलब्ध

मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि फिलहाल एम्स दरभंगा को 150.13 एकड़ जमीन दी जा रही है. इसके अलावा एम्स, दरभंगा को 37.31 एकड़ और जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. एम्स के पास इस प्रकार से कुल 187.44 एकड़ जमीन होगी जिस पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रशासनिक भवन, अस्पताल भवन, ओपीडी, छात्रावास सहित अन्य निर्माण कराये जायेंगे.

ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा पर तमसा नदी की धारा में फंसे 69 श्रद्धालु, एसएसबी जवानों ने बचाया, देखें वीडियो

कहां बनेगा अस्पताल?

दरभंगा में इस एम्स का निर्माण शोभन -एकमी बायपास के पास प्रस्तावित जमीन पर होना है. केंद्र सरकार की तकनीकी टीम ने जमीन का सर्वेक्षण कर इसे एम्स के निर्माण के लिए उपयुक्त बताया है. 2019 के कैबिनट में मंजूरी मिलने के बाद भी राजनीतिक परिदृश्य की वजह से इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया था. लेकिन अब जमीन हस्तांतरण के बाद जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो सकता है.

ये वीडियो भी देख: गंगा हुई उग्र

Next Article

Exit mobile version