Darbhanga News: दरभंगा. जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि आनेवाले पांच साल में दरभंगा एयरपोर्ट का और विकास होगा. इस दिशा में तीव्र गति से काम चल रहा है. लोगों को इसका और बेहतर लाभ मिलेगा. रविवार को लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि वे बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एयरपोर्ट बना था, जो बंद हो गया, लेकिन दरभंगा का एयरपोर्ट आज भी चल रहा है. बीच में कुछ गड़बड़ी हुई थी, जिसे दूर कर लिया गया है. यह सबसे सक्सेस एयरपोर्ट में शामिल है. अगले पांच वर्षों में इस एयरपोर्ट का और विकास होगा. झा ने कहा कि सांसद होने के नाते हमलोगों के पास अधिक संख्या में लोग एम्स में इलाज को लेकर पैरवी कराने आते हैं. इसी भाव से दरभंगा में एम्स का निर्माण कराया जा रहा है. आनेवाले समय में मिथिलावासियों समेत करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार बजट पेश हो रहा था, उस समय विरोधी दल के लोगों ने कहा था कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार का बजट पढ़ रही हैं. लोगों ने नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत किया है, तभी यह सम्भव हो पाया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वे लोग हाथों में संविधान लेकर घूमा करते थे, लेकिन नतीजा फिर उलट ही रहा. जिन लोगों ने नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया, उन्हें भी वे साथ लेकर चल रहे हैं. नीतीश कुमार प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन पर 19 वर्षों के शासन काल में एक छींटा तक नहीं पड़ा. उन्होंने लोगों से आने वाले चुनाव में एक साथ नीतीश कुमार को मतदान कर उनके हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया. कहा कि तब दरभंगा का विकास तेजी से होगा.
जल्द आरंभ होगा पटना-पूर्णिया हाइवे का निर्माण
विकास पर चर्चा करते हुए जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि पटना से पूर्णिया तक हाइ-वे निर्माण का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. शीघ्र ही कार्यारंभ हो जायेगा. वहीं गोरखपुर से सिल्लीगुड़ी तक भी हाइ-वे के निर्माण का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नये उद्योगों का निर्माण कराया जायेगा. नीतीश कुमार ने देश में सबसे पहले 20 वर्ष पूर्व महिला सशक्तीकरण को लेकर बड़ा कदम उठाया था. उन्होंने महिलाओं को ताकत देकर सशक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है