राजकुमार रंजन, दरभंगा
सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों की यांत्रिकी जांच कर रिपोर्ट इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट (आइआरएडी) पोर्टल पर अपलोड करने की जिला परिवहन विभाग की गति काफी कमजोर है. बिहार सड़क सुरक्षा परिषद पटना (लीड एजेंसी) के कार्यपालक पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन में पाया गया है कि सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त 92 वाहन की जांच के लिए रिक्वेस्ट आइआरएडी पोर्टल पर डाला गया. इनमें से 37 क्षतिग्रस्त वाहनों का जांच प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड किया गया है. वहीं 55 वाहनों की जांच का कार्य लंबित है. ससमय जांच प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जाने से सड़क दुर्घटना में मृतक अथवा गंभीर रूप से घायल पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिल रहा है. जांच प्रतिवेदन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं कराए जाने से टक्कर मारने एवं टक्कर खाने वाले क्षतिग्रस्त वाहनों को संबंधित थाने से रिलीज होने में परेशानी आ रही है. क्षतिग्रस्त वाहनों को रिलीज कराने के लिए वाहन स्वामी न्यायालय की शरण लेते हैं. न्यायालय जब यांत्रिकी जांच प्रतिवेदन के साथ चार्ज शीट एवं डायरी कॉल करती है तब संबंधित थाना द्वारा चार्ज शीट अथवा डायरी में यांत्रिकी जांच से संबंधित प्रतिवेदन का जिक्र नहीं होने से न्यायालय की फटकार भी लगती है. बीमा कंपनी भी यांत्रिक जांच का प्रतिवेदन नहीं मिलने तक मृतक के आश्रित अथवा गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को मुआवजा देने से इनकार करता है.
Darbhanga News : 27 जुलाई से कोतवाली थाने में फंसा है पिकअप एवं बाइक :
27 जुलाई 2024 को म्यूजियम गुमती से चर्च गेट के बीच बाइक एवं पिकअप में जबरदस्त टक्कर हुई थी. घटना में बहादुरपुर प्रखंड के दिलावरपुर मिल्कीचक निवासी बबलू पोद्दार के पुत्र आदर्श राज की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी. दुर्घटना से संबंधित मामला कोतवाली थाना में दर्ज हुई. संबंधित थाना ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर थाने में लगा लिया. काफी इंतजार के बाद बेगूसराय जिले के बरियारपुर निवासी पिकअप स्वामी रामभरोस साह ने गाड़ी रिलीज के लिए न्यायालय का शरण लिया. न्यायालय ने दोनों वाहन के यांत्रिक जांच प्रतिवेदन के साथ संबंधित थाना से चार्ज शीट एवं डायरी मांगी. परिवहन विभाग की ओर ये यंत्रिकी जांच प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जाने से थाने को बिना जांच प्रतिवेदन के चार्ज शीट एवं डायरी ही न्यायालय को उपलब्ध करानी पड़ी. इस पर न्यायालय ने थाने को फटकार लगायी.Darbhanga News : न मुआवजा मिल रहा न रिलीज हो रही गाड़ी :
परिवहन विभाग में भटक रहे हायाघाट प्रखंड के सुलेमान अंसारी ने बताया कि उनके भाई परवेज अंसारी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. थाने में गाड़ी लगी हुई है. क्षतिग्रस्त वाहन रिलीज कराने के लिए न्यायालय की शरण में हैं. वाहन का बीमा भी कराया था. बीमा कंपनी का सर्वेयर, परिवहन विभाग का यांत्रिकी जांच प्रतिवेदन मांग रहा है. एमवीआइ से मुलाकात नहीं हो रही है. उधर, न्यायालय यांत्रिकी जांच प्रतिवेदन संबंधित थाने से मांग रही है. बताया कि परिवहन विभाग की कामचोरी की वजह से न मुआवजा मिल रहा और नही गाड़ी रिलीज हो रही. डीटीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों की यांत्रिकी जांच प्रतिवेदन ससमय पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. अगर लंबित है, तो उसे निष्पादित कराया जाएगा. पोर्टल पर अपलोड कराना विभागीय कार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है