दरभंगा. जिला मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डॉ अब्दुल सलाम उर्फ मुन्ना खान ने कहा है कि किसी भी संगठन का झंडा या टीशर्ट पहनकर मुहर्रम के अखाड़े के साथ आना या घूमने पर पाबंदी है. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कोई व्यक्ति किसी दूसरे देश का झंडा या शर्ट पहन कर घूमता है, तो उसकी यह व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी. इसके लिए मुहर्रम कमेटी जिम्मेवार नहीं होगा. जिला प्रशासन अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है