Darbhanga News: बेनीपुर, हायाघाट एवं गौड़ाबौराम प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन कल से

Darbhanga News:जिले के 18 प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का चुनाव 05 चरण में 26 नवंबर से 03 दिसंबर तक होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:29 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 18 प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का चुनाव 05 चरण में 26 नवंबर से 03 दिसंबर तक होगा. प्रत्येक चरण में निर्धारित तिथि को मतदान के दिन ही मतगणना करा ली जायेगी. विशेष परिस्थिति में मतगणना अगले दिन होगी. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी (आरओ) के समक्ष नामांकन होगा. प्रथम चरण में 26 नवंबर को बेनीपुर, हायाघाट एवं गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र में मतदान होगा. संबंधित प्रखंड मुख्यालय पर उम्मीदवार 11 से 13 नवंबर तक नामांकन करेंगे. संवीक्षा (स्क्रूटनी) 14 से 16 नवंबर तथा नाम वापसी 19 नवंबर को होगी. दूसरे चरण का मतदान सिंहवाड़ा, अलीनगर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र में 27 नवंबर को होगा. यहां 13 से 16 नवंबर तक नामांकन, 17 से 18 नवंबर तक स्क्रूटनी एवं 20 नवंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. तीसरे चरण में 29 नवंबर को जाले, तारडीह, किरतपुर एवं सदर प्रखंड क्षेत्र में मतदान होगा. नामांकन 16 से 18 नवंबर, स्क्रूटनी 19 से 20 नवंबर एवं नाम वापसी 22 नवंबर हो है. चौथे चरण में केवटी, मनीगाछी, घनश्यामपुर एवं बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र में 01 दिसंबर को मतदान होगा. नामांकन 17 से 19 नवंबर के बीच होगा, स्कूटनी 20 से 21 नवंबर एवं नाम वापसी 23 नवंबर को निर्धारित है. पांचवें और अंतिम चरण में बिरौल, हनुमाननगर एवं बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में 03 दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन 19 से 21 नवंबर, स्कूटनी 22 से 23 नवंबर एवं नाम वापसी 26 नवंबर को है.

11 कोषांगों का किया गया गठन

चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, भय मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने 11 कोषांग का गठन किया है. इसमें कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, मतपत्र कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा, विधि व्यवस्था कोषांग, आचार संहिता कोषांग, मत पेटिका कोषांग, मीडिया कोषांग एवं आइटी कोषांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version