Darbhanga News: दरभंगा. शहरी क्षेत्र में बिजली का नया कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. दो महीने से अधिक समय से विभाग ने एक भी नया कनेक्शन नहीं दिया है, लिहाजा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद से तीन सौ से अधिक आवेदक कनेक्शन लेने के लिए भटक रहे हैं. यह समस्या दो माह से अधिक समय से बनी हुई है. इसकी वजह स्मार्ट मीटर का अभाव बताया जा रहा है. मीटर का स्टॉक खत्म रहने के कारण जरूरतमंदों को कनेक्शन से वंचित रखा जा रहा है. इससे एक तरफ जहां आवेदक परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर कनेक्शन देने से विभाग को होने वाले राजस्व की आय से वंचित होना पड़ रहा है. आवेदन के बाद से आवेदक लगातार कार्यालय का कनेक्शन मिलने के समय की जानकारी लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. संतोषजनक जवाब भी नहीं मिल पा रहा है. इधर, एजेंसी अवधि गुजर जाने के बाद भी अब तक शत-प्रतिशत कनेक्शनधारियों को स्मार्ट मीटर नहीं लगा सका है.
अब तक मात्र 34 हजार लगा स्मार्ट मीटर
शहर में लगभग 86 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं. बताया जाता है कि लगभग 34 हजार उपभोक्ताओं के यहां ही अब तक पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया जा सका है. ज्ञातव्य हो कि फरवरी 2022 में फ्रांस की कंपनी इडीएफ ने स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन का काम शुरू किया था. जुलाई 2022 तक काम पूरा करना था. काम पूरा नहीं होने पर जुलाई 2023 तक अवधि विस्तार किया गया. यह अवधि भी गुजर गयी. सूत्रों की मानें तो फिर समय विस्तारित किया गया है, लेकिन नतीजा सिफर ही है. सनद रहे कि शुरूआत में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं पर जबर्दस्त दवाब बनाया जा रहा था. सामान्य से कई गुना अधिक बिल नये मीटर से आने की शिकायत को लेकर विभाग के साथ जिला प्रशासन तक जागरूकता अभियान चलाना पड़ा. इइइ विकास कुमार ने बताया कि एजेंसी की ओर से आगामी सप्ताह तक स्मार्ट मीटर उपलब्ध करा दिये जाने की संभावना है. स्मार्ट मीटर उपलब्ध होते ही नया कनेक्शन देने का काम शुरू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है