अब 30 को दरभंगा आएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अब दरभंगा आगमन आगामी 30 नवंबर को होगा.
दरभंगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अब दरभंगा आगमन आगामी 30 नवंबर को होगा. इस अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने परिसदन में लीड बैंक प्रबंधक, नाबार्ड के बैंक प्रबंधक सहित अन्य बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की. तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि देश की वित्त सीतारमण आजादी के बाद दरभंगा आनेवाली पहली वित्त मंत्री होंगी. यहां बड़े पैमाने पर मिथिला क्षेत्र में युवाओं और उद्यमियों के बीच ऋण वितरित कर रोजगार मुहैया करने के लिए सार्थक पहल करेंगी. इस दौरान सांसद ने बैंक अधिकारियों को जरूरी सुझाव भी दिया. बैठक में लीड प्रबंधक रेणु सिंहा, नाबार्ड बैंक प्रबंधक राजनंदिनी, बैंक ऑफ बड़ौदा के जिला समन्वयक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आरएम, पीएनबी, केनरा बैंक, इंडियन बैंक सहित बैंकिंग सेक्टर के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है