अब कल तक आठवीं तक की पढ़ाई स्थगित
सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधि 19 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेगा.
दरभंगा. जिले में ठंड का मौसम एवं कम तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को लेकर सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधि 19 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेगा. इस आशय का आदेश जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राजीव रोशन ने जारी किया है. आठवीं से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाहन नौ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक पर्याप्त सावधानी के साथ संचालित होगी. परीक्षाओं के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा. शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय अवधि में उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है