बदलावों के साथ अब शुरू होगी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने नये अधिकारी डॉ एस सिद्धार्थ ने स्कूली व्यवस्था में कई बदलाव किए गए
दरभंगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने नये अधिकारी डॉ एस सिद्धार्थ ने स्कूली व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के साथ ही अब विद्यालयों के संचालन की संभावना है. सबसे महत्वपूर्ण बदलाव निरीक्षण व्यवस्था में किया गया है. पहले प्रत्येक दिन दो बार सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा था. अब सप्ताह में एक बार विद्यालयों का निरीक्षण होगा. निरीक्षण को अधिक कारगर बनाने का प्रयास किया गया है. अब स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. जबकि पूर्व में रूटिंग निरीक्षण किया जाता था. अब शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति के साथ-साथ विद्यालयों की आधारभूत संरचना एवं शिक्षकों की कमी को दूर करने के उपायों पर निरीक्षण केंद्रित होगा. उच्च अधिकारी निरीक्षण का क्रॉस वेरिफिकेशन करेंगे. दूसरा बदलाव प्रतिदिन होने वाले हेड मास्टरों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किया गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है. इसकी जगह पर निरीक्षी अधिकारियों एवं कर्मियों को विद्यालय संचालन को सुदृढ़ करने जिम्मेवारी सौंपी गई है. उन्हें ही आधारभूत संरचना से लेकर वर्ग कक्षा संचालन का गहन निरीक्षण करने को कहा गया है. शिक्षकों की प्रत्येक दिन दो बार ऑनलाइन उपस्थित 25 जून से दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं. माना जा रहा है कि बदली व्यवस्था में सेल्फी का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा. पुरानी व्यवस्था में शिक्षकों के देर पहुंचने के कारण वेतन कटौती का दंश झेलना पड़ता था. अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने स्पष्ट कर दिया है कि वेतन कटौती नहीं होगी. अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इसके अनुसार लघु या वृहद दंड दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है