12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जुलाई से बदल जाएगा 15 जोड़ी सवारी गाड़ियों का नंबर

दरभंगा से चलने व गुजरने वाली 15 सवारी गाड़ियों का परिचालन अब उनके पुराने नंबर से होगा

दरभंगा. दरभंगा से चलने व गुजरने वाली 15 सवारी गाड़ियों का परिचालन अब उनके पुराने नंबर से होगा. स्पेशल नंबर से चल रही इन पैसेंजर ट्रेनों का नंबर बदल जाएगा. आगामी एक जुलाई से यह प्रभावी होगा. सवारी गाड़ियों का नंबर बदलने से इनके परिचालन समय अथवा मार्ग में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. पूर्ववत यह गाड़ियां चलती रहेगी. कोरोना काल में महामारी फैलने से रोकने के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने पर गाड़ियों का आवागमन होने लगा. इस क्रम में एक्सप्रेस ट्रेनों की ही तरह सवारी ट्रेनों का स्पेशल गाड़ी के रूप में परिचालन आरंभ किया गया था. स्पेशल पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि देनी पड़ रही थी. इसमें बदलाव के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से गुरुवार की शाम नोटिफिकेशन जारी की गयी है, जिसमें एक जुलाई से इस नये निर्देश के प्रभावी होने की बात कही गयी है. हालांकि रेलवे बोर्ड की ओर से तीन जून को ही इस संबंध में निर्देश दिया जा चुका था. दरभंगा से चलने वाली एवं गुजरने वाली 15 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का नंबर बदला जा रहा है. इन गाड़ियों को कोई नया नंबर नहीं दिया जा रहा है, बल्कि ये ट्रेनें अपने पुराने नंबर पर वापस लौट रही हैं. इनमें डेमू, मेमू एवं आरसीएफ तीनों तरह की गाड़ियां शामिल हैं. 05207/05218 नंबर से फिलहाल चल रही दरभंगा-रक्सौल सवारी गाड़ी एक जुलाई से अपने पुराने नंबर 75229,75230 से चला करेगी. इसी तरह दरभंगा-हरनगर पैसेंजर ट्रेन का नंबर 05517,05518 से बदलकर 75293,75280 हो जाएगा. 05543,05544 नंबर से फिलहाल चल रही लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर ट्रेन का नंबर 75517,75518 हो जाएगा. इसी मार्ग पर चल रही 05545,05546 का नंबर 75519,75520 हो जाएगा, जबकि इस मार्ग की तीसरी पैसेंजर ट्रेन 05547,05548 का नंबर बदलकर 75221,75222 कर दिया जाएगा. 05265,05266 दरभंगा-पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी का नंबर 63265,63266, 05579,05580 दरभंगा- फारबिसगंज का नंबर 75217,75218, 05589,05590 समस्तीपुर-दरभंगा का नंबर 75253,75254, 05591,05592 दरभंगा-हरनगर का नंबर 75291,75294, 05593,05594 समस्तीपुर-जयनगर का नंबर 75207,75208, इसी मार्ग की 05513,05514 नंबर से चल रही सवारी गाड़ी का नंबर 55513,55514 हो जाएगा. दरभंगा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन का मौजूदा नंबर 05533,05534 से बदलकर 55517,55518, तो समस्तीपुर-जयनगर का वर्तमान नंबर 05535,05536 से बदलकर 55519,55520, समस्तीपुर-रक्सौल का नंबर 05525,05526 से बदलकर 55577,55578 हो जाएगा. वहीं, 05217,05208 नंबर से फिलहाल चल रही दरभंगा-रक्सौल सवारी गाड़ी का अपने पुराने नंबर 63373,63374 से परिचालन होगा. देश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए वर्ष 2020 के 22 मार्च को प्रायोगिक तौर पर एवं उसके बाद लंबी अवधि के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था. इस दौरान राजस्थान के कोटा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मिथिलावासियों को वापस लाने के लिए लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था. काफी दिनों के बाद सवारी गाड़ी पटरी पर वापस लौटी, लेकिन इनका परिचालन स्पेशल गाड़ी के रूप में ही किया गया. उसी समय से ये गाड़ियां स्पेशल ट्रेन के रूप में ही चल रही है, जबकि लंबी दूरी की एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन उनके अपने पुराने नंबर पर काफी पहले ही शुरू कर दिया गया था. स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों से रेलवे अतिरिक्त किराया वसूल रहा था. यही कारण है कि स्थिति सामान्य होने के बाद जब बाकी सवारी ट्रेनों का परिचालन आरंभ हुआ, तो यात्रियों को एक तरह की सुविधा वाली दो अलग-अलग ट्रेनों में अलग-अलग किराया भरना पड़ रहा था. मसलन दरभंगा से समस्तीपुर जाने वाली सामान्य पैसेंजर ट्रेन से जहां यात्रियों को टिकट के लिए 10 रुपये देने पड़ते थे, वही स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के लिए 30 किराया लगता था. इसी तरह जयनगर का भाड़ा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन में 40 तो सामान्य सवारी गाड़ी में 20 रुपए लगते थे. सहरसा जाने वाली ट्रेन में दोनों ट्रेनों के टिकट में 30 रुपये का अंतर था. विशेष गाड़ी में 65 तो सामान्य सवारी गाड़ी में 35 रुपये लगते थे. रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों का नंबर बदलने का फैसला तो अब जाकर लिया है, लेकिन किराये के अंतर को अप्रैल माह में ही समाप्त कर चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें